
वृंदावन पुलिस ने गश्त के दौरान देवराह बाबा घाट से सात बदमाश किए गिरफ्तार
मथुरा। वृंदावन कोतवाली पुलिस को बड़ीसफलता हाथ लगी है। रात्रि गश्त के दौरान देवराह बाबा घाट के समीप से बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बनाते सात बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों के कब्जे से तीन तमंचा, 10 कारतूस एक चाकू, एक आला नकाब, एक लोहे का बेलचा बरामद किया है।प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही सोमवार की रात इलाके में सुरक्षा और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गश्त पर थे। इसी बीच पुलिस को इस बारे में पता लगा कि कुछ बदमाश देवराह बाबा घाट के समीप छिपकर किसी बड़ी वारदात की फिराक में हैं। इस जानकारी पर पुलिस ने तुरंत देवराह बाबा घाट के समीप पहुंचकर देखा तो वहां छिपे बैठे कुछ व्यक्ति दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें घेर कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से पुलिस को देशी तमंचे व कारतूसों के अलावा चाकू आदि भी मिले हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों में देवनाथ, मनोज, दिनेश कुमार, ईश्वर, श्याम बाबू, विजय नंदराज व ब्रजेश कुमार बताए है। जोकि नेपाल और बिहार के हैं। बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएसआई अशोक कुमार, एसआई ईश्वर सिंह, एसआई राजकुमार, हेड कांस्टेबल रमेश चंद्र, हेड कांस्टेबल, चंदशेखर एवं हेड कांस्टेबल सतेंद्र दुबे आदि शामिल थे।