
यूपी पंचायत चुनावः 2021आज 7891 प्रत्याशियों के भाग्य का आयेगा फैसला
मथुरा ( संवाददाता प्रवीण मिश्रा) ।जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने अवगत कराया था की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 के अन्तर्गत ग्राम प्रधान, सदस्य ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत एवं सदस्य जिला पंचायत हेतु मतगणना दो मई को विकास खण्ड मथुरा के वृन्दावन दास प्रकाशवती राजकीय इण्टर काॅलेज, गोवर्धन के डीएवी इण्टर काॅलेज, बल्देव के डीएनवी काॅलेज निकट अवैरनी चैराहा मथुरा सादाबाद रोड़, फरह के पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय कन्या इण्टर काॅलेज, चैमुहां के सर्वोदय महाविद्यालय, छाता के गांधी इण्टर काॅलेज, नन्दगांव के श्रीकृष्ण चैतन्य इण्टर काॅलेज, मांट के लोकमणि शर्मा स्वतंत्रता संग्राम सैनानी राजकीय महाविद्यालय, नौहझील के एसआर प्राप्त निर्देशों के क्रम में प्रत्याशी अथवा अभिकर्ताओं द्वारा मतणगना प्रारम्भ होने के 48 घंटे पूर्व आरटीपीसीआर अथवा रैपिड एन्टीजन टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट तथा कोविड-19 वैक्सीनेशन कोस पूर्ण किये जाने की रिपोर्ट दिये जाने के उपरान्त मतणगना केन्द्र में प्रवेश दिया जायेगा। मतगणना के दिन पल्स ऑक्सीमीटर से टेस्ट, थर्मामीटर से टेस्ट करने के उपरान्त स्वस्थ पाए जाने पर मतणगना केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी।
निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध रहेंगे। कोई भी व्यक्ति मास्क लगाकर परस्पर सामाजिक दूरी बनाते हुए मतगणना केन्द्र में प्रवेश करेगा। उन्होंने सख्त निर्देश दिये थे कि विजयी जुलूस प्रतिबन्धित रहेगा और कोई भी प्रत्याशी या समर्थक विजयी जुलूस नहीं निकालेंगे।
गोवर्धन के डीएवी कॉलेज पर कोर्ट के आदेश की अनदेखी देखने को मिल रही है
जहा मतगणना से पहले आदेश जारी किया गया था की कुछ ही लोग आ सकते है पर यहाँ तो लोक डॉन के बावजूद भी हजारों समर्थकों के साथ देखे जा सकते हैं