
कॉलेज परिवार ने किया रामकाज हेतु कारसेवक विजय बंटा का सम्मान।
मथुरा।सदियों से प्रतीक्षित अयोध्या स्थित प्रभु श्री राम की जन्मभूमि पर भव्य एवं नूतन मंदिर में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात चंपा अग्रवाल इंटर कॉलेज परिवार द्वारा अपने विद्यालय के पूर्व छात्र एवं श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के महानगर संयोजक विजय बंटाजी सर्राफ का अभिनंदन एवं सम्मान कर उनको रामकाज हेतु श्री राम कारसेवक रत्न से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय सांस्कृतिक विभाग के प्रमुख बृजभूषण चौहान ने कहा कि 1983 से प्रारंभ हुए राम मंदिर के अभियान एवं आंदोलन में विद्यालय के पूर्व छात्र विजय बंटा सर्राफ का अतुलनीय योगदान है। सन 1990 में जब तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने यह घोषणा की कारसेवा हेतु अयोध्या में परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा, तब मात्र 17 वर्ष की आयु में आपने कारसेवक के रूप में मथुरा से अयोध्या पहुंचने का मन बनाया और 20 दिन की सुल्तानपुर जेल यात्रा की। 1983 की एकात्मता यात्रा, 1984 में राम जानकी यात्रा, 1985 में ताला खोलो आंदोलन, 1989 में रामशिला पूजन, 1990 में कारसेवा, 1991 में राम ज्योति यात्रा, 1992 में बावरी ढांचा विध्वंस, 1993 में दिल्ली रैली, 1996 में विष्णु महायज्ञ से लेकर अब तक के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आपकी सक्रिय भूमिका रही है
विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश माहेश्वरी ने अतिथि परिचय कराते हुए पूजित अक्षत अभियान की भूरि भूरि प्रशंसा की।
विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष गिरधारी शरण एवं मंत्री मनीष अग्रवाल लोहे वालों ने विजय बंटा सर्राफ को पटुका, माला एवं शाल पहिना करअभिनंदन पत्र भेंट किया। इस अवसर पर श्रीराम कारसेवकविजय बंटा सर्राफ ने समस्त विद्यालय परिवार का हार्दिक आभार व्यक्त किया।