
जनसंवाद में सपा ने भाजपा की गिनाई कमियां
मथुरा। लोकतंत्र बचाओ, संविधान बचाओ के अंतर्गत पीडीए जन पंचायत आज पांचवें दिन महानगर अध्यक्ष ऋतु गोयल की अध्यक्षता में टाउनशिप स्थित महुअन में आयोजित कि गई। पीडीए जन पंचायत में आज लोगों की जनसमस्याओं को लेकर जनसंवाद कार्यक्रम पूर्व जेल विजीटर मनोज गोयल, महानगर – अध्यक्ष ऋतु गोयल, पिछड़ा वर्ग के महानगर अध्यक्ष रमेश सैनी व मथुरा वृन्दावन विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद लोधी, सैनिक प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष सुरेश यादव, महिला सभा की महानगर अध्यक्षा शबनम कुरेशी प्रहलाद यादव वरिष्ठ समाजवादी नेता द्वारा किया गया। जनसंवाद कार्यक्रम में महिलाओं व युवाओं ने पीने के पानी व चहुंओर गंदगी की समस्या एवं आसमान को छू रही।
मंहगाई व मंहगे हुए गैस सिलेंडर, पेंशन को महिलाओं व बुजर्गो में काफी रोष देखने को मिला युवाओं ने कहा कि मंहगी शिक्षा बढ़ती बेरोजगारी व नौकरियां न मिलने से नाराज़ युवाओं ने 2024 में भाजपा सरकार को सबक सिखाने की बात कही इससे पूर्व क्षेत्रीय लोगों द्वारा समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों का माला व साफा पहनाकर कर स्वागत किया। वक्ताओं ने क्षेत्रीय लोगों से 2024 में दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक किसान मजदूर महिला व युवा विरोधी सरकार को जड़ से उखाड़ने की अपील की संचालन महानगर सचिव देवकीनंदन कश्यप ने किया।
इस मौके पर गीता, पिंकी, मछला, शीला, हरदेई, सुनीता, हरिश्चंद्र, शिवराज सिंह गौतम, कटार सिंह, विजय सिंह, महेश, रविंदर, किशन सिंह, होरीलाल, बिरजू, नानक चंद, शंकर सिंह, प्रेमचंद, लीलाधर, करण सिंह बैंड वाले, सूरज, दीपा, सतीश, लल्लन सिंह, कुलदीप, नेत्रपाल, निक्की, अनिल, योगेन्द्र, राहुल आदि मौजूद थे