
धरना और प्रदर्शन के 100 दिन, अब कुर्बानी का एलान
मथुरा।वट वृक्ष के नीचे वर्षाकाल बीतने के बाद अब शीतकाल की मार सह रहे धनगर समाज ने मंगलवार को डीएम कार्यालय परिसर के मुख्य गेट पर मांग पूरी न किए जाने पर कुर्बानी देने का एलान कर दिया है। सौ दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे धनगर समाज के लोग जिलाधिकारी से अनुसूचित जाति के जाति प्रमाण पत्र जारी करने की मांग कर रहे हैं। मगर, आज तक उनकी इस मांग पर कोई विचार नहीं किया गया है। इससे आक्रोशित धनगर समाज के लोग वट वृक्ष के नीचे पैदल ही नारेबाजी करते हुए डीएम कार्यालय परिसर के मुख्य गेट पर पहुंचे तो उनको पुलिस ने गेट बंद कर रोक दियां। इससे वह मथुरा-आगरा मार्ग पर धरने पर बैठ गए और यातायात बाधित हो गया। इस दौरान समाज के लोगों और पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के बीच काफी बहस भी हुई और उसके बाद गेट को खोल दिया गया।
जिले के धनगर समाज लंबे समय से मथुरा में अपने समाज के लोगों के अनुसूचित जाति के जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाने की मांग कर रहे हैं। कुछ जिलों में धनगर समाज के अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र भी जारी किए जा चुके है, पर मथुरा में नहीं किए जा रहे है। इसी मांग को लेकर धनगर समाज के लोग वट वृक्ष के नीचे धरने पर बैठे है, जिसको आज सौ दिन पूरे हो गए। इस मौके पर समाज के लोगों की वट वृक्ष के नीचे पहले सभा हुई और इसमें निर्णय लिया गया कि आज डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर अपनी मांगों को लेकर डीएम को एक बार फिर स्मरण पत्र दिया जाएगा। लाउडस्पीकर पर नारेबाजी करते हुए धनगर समाज के लोग डीएम कार्यालय परिसर के गेट पर पहुंचे तो यहां पहले से तैनात पुलिस ने मुख्य गेट को बंद कर दिया। प्रदर्शनकारियों को भी अंदर जाने से रोक दिया। डिप्टी कलक्टर आदेश कुमार गुप्ता, सीओ सिटी कुंवर आकाश सिंह और थाना प्रभारी सदर छोटे लाल, कोतवाली प्रभारी रवि त्यागी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद थे। धनगर समाज के लोगों से मुख्य गेट पर ही ज्ञापन देने के लिए अधिकारियों ने कहा, पर धनगर समाज के लोग डीएम कार्यालय पहुंच कर डीएम को ज्ञापन देने की जिद करते हुए मुख्य मार्ग पर धरना देकर बैठ गए। काफी देर तक धनगर समाज और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के बीच बहस होती रही। अंत में आक्रोश बढ़ता देख प्रशासन ने मुख्य गेट को खोल दिया। इस दौरान धनगर समाज के नेता मुकेश धनगर ने कहा, सौ दिन हो गए है, पर प्रशासन समाज की कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। उनकी मांग पूरी नहीं की जा रही है। उन्होंने सरदार भगत सिंह, ऊधम सिंह जैसे महान क्रांतिकारियों का नाम लेते हुए कहा, अब कुर्बानी देने का वक्त आ गया है। समाज की मांग नहीं मानी गई तो भविष्य में डीएम कार्यालय के सामने ही समाज के लोग कुर्बानी देंगे। समाज के प्रमुख लोगों ने एलान किया गया, वह अपनी मांग पूरी होने तक संघर्ष को जारी रखेंगे। इस दौरान प्रशासन भी धनगर समाज के लोगों ने सुनवाई नहीं किए जाने के आरोपों की भी बौछार की।