
वार्डों में माइक्रोप्लान के अनुरूप निरंतर फॉगिंग कराएंः नगर आयुक्त
मथुरा । संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत की जा रही कार्यवाही की नगर आयुक्त द्वारा समीक्षाकी गई। बैठक में उपस्थित समस्त स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों कोनिर्देशित किया गया कि अपने-अपने जोन एवम वार्डों में प्रतिदिन किए जा रहे सफाई कार्य का निरीक्षण किया जाए। वार्डों के समस्त नाले नालियों में समुचित एंटी लारवा का छिड़काव किया जाय साथ ही माइक्रोप्लान के अनुसार प्रतिदिन वार्डों में फॉगिंग कराई जाए।
वार्डों में जी वी पी प्वाइंट एवं खाली पड़े प्लॉटों को चिन्हित कर सफाई कार्य कराया जाय। बैठक में अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार, जोनल सेनेटरी ऑफिसर जितेंद्र सिंह एवं महेश चंद्र, मुख्य सफाई निरीक्षक मुकेश शर्मा, समस्त सफाई निरीक्षक एवं गेराज इंचार्ज राजेश यादव आदि उपस्थित रहे।