
चार फरवरी से गांव चलो अभियान चलाएगी भाजपा, 24 घंटे प्रवास करेंगे कार्यकर्ता
मथुरा। लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है।अब शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर गांव चलो अभियान को लेकर एक भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यकारिणी कार्यशाला भाजपा जिला कार्यालय पुष्पांजलि उपवन में आयोजित हुई । जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष निर्भय पांडे ने की। वहीं मथुरा प्रभारी एवं एमएलसी अशोक कटारिया ने कहा भाजपा का प्रत्येक जनप्रतिनिधि पदाधिकारी और कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए कृत संकल्पित है वहीं उन्होंने बताया गांव चलो अभियान के अंतर्गत सभी जनप्रतिनिधि पदाधिकारी वह कार्यकर्ता गांव में प्रवास करेंगे।वहीं बृज क्षेत्र महामंत्री नागेंद्र सिकरवार ने कहा कि अभियान में प्रत्येक व्यक्ति और प्रत्येक लाभार्थी से संपर्क करते हुए भाजपा सरकार की तरफ से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा करेंगे। वहीं जिला जिला अध्यक्ष निर्भय पांडे ने कहा इसमें प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर सहित पार्टी के सभी पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता तथा कार्यकर्ता शामिल रहेंगे। वहीं जिला मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी ने बताया गांव चलो अभियान 4 फरवरी से 11 फरवरी तक चलेगा।अभियान के कार्यकर्ता 24 घंटे तक उस गांव में प्रवास करेंगे और बूथ स्तर की बैठक से लेकर गांव तक के लोगों से संवाद स्थापित करेंगे। साथ ही सरकार की उपलब्धियों को एक-एक कर गिनाएंगे।
इस अवसर पर रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी , सुल्तान सिंह तरकर, महिपाल सिंह,मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी,ज्ञानेंद्र शर्मा, देवेश पाठक,धर्मवीर अग्रवाल कल्पना अग्रवाल, सुमित शर्मा ,मनीषा पाराशर अजय,आकाश चौधरी अमन ठाकुर, अनिल चौधरी, श्याम शर्मा, तरुण सैनी,सौरव जैन, दीपक बडगूजर ,विनय, भीमसेन शर्मा,जगदीश नौहवार आदि रहे.