
अब प्रदेश में रालोद सपा गठबंधन की बनेगी सरकारः प्रीतम सिंह
लोगों को समस्याओं के समाधान हेतु मथुरा व लखनऊ नहीं जाना पड़ेगा
गोवर्धन(मथुरा)। रालोद नेता प्रीतम सिंह को जनसम्पर्क के दौरान गोवर्धन क्षेत्र के ग्रामीणों और युवाओं ने अपनी समस्याएं बताई। जिन्हें सुनकार उन्होंने जनता और युवाओं को अश्वस्त किया। रालोद नेता ने कहा आजादी से आज तक केवल पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौ. चरन सिंह ने ही किसानों के हित में कानून बनाए थे। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र के नौजवानों , किसानों व्यापारियों और शोषित वर्ग के लोगों की खातिर हमेशा संघर्ष कर अवाज उठाते रहेंगे। उन्होंने जनसम्पर्क के दौरान भवनपुरा में विधानसभा चुनाव में क्षेत्रीय जनता से जीत का आशीर्वाद मांगा। उनके साथ रालोद समर्थक भी उपस्थित रहे।