
केएमः लाभकारी एवं ज्ञानवर्धक रहा छात्रों का भ्रमण
केएम विवि व अस्पताल का किया छात्रों ने भ्रमण
मथुरा । केएम विश्वविद्यालय की शिक्षा प्रणाली को जाने के लिए ग्राम्य स्वावलंबी इंटर कालेज एवं बी एस एकाडेमी के छात्र-छात्राएं पहुंचे, उन्होंने विश्वविद्यालय में संचालित कोर्सेस के बारे में जाना एवं विश्वविद्यालय कैम्पस का भ्रमण किया।स्वावलंबी इंटर कालेज व बी एस एकाडेमी के 84 छात्र-छात्राएँ शिक्षण भ्रमण को विवि पहुंचे, यहां उन्होंने प्रयोगशाला, म्यूजियम, एनाटोमी, लाइब्रेरी, लैब्स, संचालित कक्षाओं तथा हॉस्पिटल का अवलोकन किया। इसके अलावा विवि के प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें विवि में संचालित कक्षाएं, शिक्षक एवं शिक्षा प्रणाली के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि विवि में जो कोर्स हैं, वो रोजगारपरक व भविष्यान्मुखी हैं, जिनकी आजकल काफी डिमांड है।ग्राम्य स्वावलंबी इं. कालेज और बीएस एकाडेमी से आए शिक्षकों ने बताया कि यहां छात्रों ने बॉयोकैमिस्ट्री, डाईमेस्टीक, एनाटॉमी, एकेडमिक ब्लॉक, म्यूजियम, लाइब्रेरी डिपार्टमेंट को देखा, छात्र-छात्राओं ने जाना कि ह्यूमन हार्ट के अंदर, ह्यूमन बॉडी में कैसे कार्य करता है। वहीं छात्रों ने केएम हॉस्पिटल का भी भ्रमण किया। भ्रमण छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी व ज्ञानवर्धक रहा।छात्रों ने ओ.पी.डी वार्ड, ऑपरेशन थियेटर, एक्स-रे सहित अन्य डिपार्टमेंट व विभिन्न विशेषज्ञ सुविधाओं के बारे में रोचक जानकारी प्राप्त की। छात्रों ने बताया यहां का भ्रमण संतोषप्रद भरा रहा। विवि में संचालित कोर्सेस भविष्य को ध्यान में रखते हुए चल रहे हैं, हम भी अपनी माध्यामिक शिक्षा पूर्ण करने के उपरांत यही प्रवेश लेंगे।