यूपी बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से, पुलिस प्रशासन ने कसी कमर

 

 

मथुरा । यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटर की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षा को नकल विहिन संमपन्न कराने के लिये जिला और पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। जिसके लिए हाई स्कूल और इंटर की छात्र-छात्राओ के बोर्ड ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को अपने स्कूलों से ही एडमिट कार्ड प्राप्त करना होगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परीक्षार्थियों को सहूलियत देते हुए एक आदेश जारी किया है। इसके अनुसार, अब परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष के बाहर जूते मोजे नहीं उतारने होंगे। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा को जिले के 127 केंद्रों पर लगभग 76 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित

 

होंगे। इसके लिए जिले में 127 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस वर्ष की बोर्ड की परीक्षाओं में परीक्षार्थियों से परीक्षा कक्ष के बाहर जूते-मोजे नहीं उतरवाए जाएंगे। अभी तक परीक्षा कक्ष के बाहर परीक्षार्थियों से जूते मोजे उतरवा लिए जाते थे। जिला विद्यालय निरीक्षक

भास्कर मिश्र ने बताया कि केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया गया है कि वह परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों से जूते-मोजे न उतरवाएं। यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की अवधि 3 घंटे 15 मिनट होगी। यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा दो सत्रों में चलेगी। पहले सत्र की परीक्षा सुबह 8

बजे से 11:15 बजे तक और दूसरे सत्र की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक चलेगी। बोर्ड परीक्षा में प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए छात्र-छात्राओं को अतिरिक्त 15 मिनट का समय मिलेगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]