
जिला पोषण समिति के कार्यों से जिलाधिकारी ने प्रसन्नप्रशस्ति पत्र प्रदान कर अधिकारी सम्मानित किये
मथुर । कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी पुलकित खरे व मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीणा द्वारा मार्च माह में आयोजित पोषण पखवाड़ा में जनपद को प्रथम स्थान दिलाने में योगदान करने वाले अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अभिनव कुमार मिश्रा ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में संचालित हो रहे आंगनबाड़ी केंद्रों की बेहतरी के लिए निर्देश दिए गए है। जिलाधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के कायाकल्प के लिए अभियान शुरू किया गया जिसके संबंध में सभी एडीओ पंचायत को 100 ऐसी ग्राम पंचायतों में जहां सबसे ज्यादा बजट उपलब्ध है में आंगनबाड़ी केंद्रों के कायाकल्प के संबंध में निर्देश दिए गए। साथ ही सभी ईओ को नगर निकाय में प्राइवेट स्थल पर संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को नजदीकी सरकारी भवनों में स्थानांतरित करने हेतु स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही जनपद में चिन्हित किए गए निरंतर सैम बच्चों को सामान्य श्रेणी में लाने हेतु किए गए प्रयासों के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारियों की सराहना की गई।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला वन अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी, सीएमओ अजय वर्मा, पूर्ति निरीक्षक सुशील तिवारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी राजलक्ष्मी पांडेय, बाल विकास परियोजना अधिकारी योगेंद्र सिंह अशोक सिंह व छवि शर्मा, समस्त एडीओ पंचायत, समस्त ईओ, मुख्य सेविका व अन्य उपस्थित रहे।