मथुरा में ट्रैवल्स एजेंसी के मालिक के घर लाखों रुपए की संपत्ति हुई चोरी

 

 

 

मथुरा। महानगर के सदर बाजार क्षेत्र में बीती रात्रि अज्ञात बदमाश छत का जाल काट कर घर से लाखों रुपए की नगदी और सोने चांदी के जेवरात ले गए। ग्रह स्वामी शादी समारोह में भाग लेने घर का ताला लगाकर फरीदाबाद गए हुए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सदर बाजार क्षेत्र अंतर्गत पुरानी छावनी स्थित लाल स्कूल के समीप ट्रेवल्स का काम करने वाले दीपक गुप्ता अपने परिजनों के साथ फरीदाबाद गए हुए थे। इस दौरान बीती रात्रि कुछ अज्ञात बदमाश उनके घर की छत पर लगे जाल काटकर घर में घुस आए। चोरों ने अलमारियों के ताले तोड़कर उनमें रखी करीब तीन लाख रु की नकदी और जेवर चोरी कर लिए। चोरी की सूचना आज सुबह जब लगी जब पड़ोसी ने देखा कि उनकी छत का जाल अपने स्थान से हटा हुआ है।

उन्होंने तुरंत इसकी सूचना दीपक गुप्ता को दी उन्होंने तत्काल अपने यहां ड्राइवरी का काम करने वाले शेखर शर्मा को मौके पर भेजा। शेखर ने घर पहुंच कर देखा की अलमारी में से सब सामान बिखरा पड़ा है अटैची सूटकेस भी इधर-उधर पड़े हैं और सारा सामान अस्त व्यस्त है। शेखर ने घर में हुए वाकए की जानकारी दीपक गुप्ता को दी तथा पुलिस कंट्रोल रूम को भी इस बारे में अवगत कराया। कई घंटे बीत जाने के बावजूद सदर बाजार थाना पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]