
माया ऑटो शोरूम में हुई चोरी का खुलासा
मथुरा । महानगर के गोवर्धन चौराहा स्थित माया ऑटो शोरूम से गत दिनों हुई बोरी का हाईवे पुलिस ने खुलासा करते हुये एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है उससे ऑटो और ऑटोपार्टस बरामद किये है। एसपी सिटी अरविन्द कुमार ने बताया कि गोवर्धन चौराहा स्थित माया ऑटो शोरूम से गत दिनों हुई चोरी का खुलासा करते हुये थाना हाईवे पुलिस एव सर्विलान्स टीम की संयुक्त कार्यवाही में मुखबिर की सूचना पर शतिर बोर महावीर पुत्र राजन सिंह निवासी निवासी
ग्राम खामिनी थाना हाईवे रोमेक्स स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया है। चोर के कब्जे से एक नया ऑटो व आटोपार्टस बरामद किये है। बरामद सामान की कीमत करीब 14 लाख रुपये बतायी जा रही है।