
भाजपा लोक सभा प्रभारी ने केंद्रीय चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन:बोले- पार्टी जिसे भी उम्मीदवार बनाएगी, उसके साथ सभी को पूरे मनोयोग से लगना होगा
मथुरा। भाजपा कार्यालय का लोक सभा प्रभारी श्री श्याम भदौरियां ने केंद्रीय चुनाव कार्यालय का फीता काट कर उद्घाटन किया( विकास बाज़र)। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष निर्भय पांडे ने की।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे लगाए। लोक सभा मथुरा प्रभारी श्री श्याम भदौरियां ने कहा कि हम सब लोकसभा चुनाव 2024 के मुहाने पर खड़े हैं। एक श्रेष्ठ राष्ट्र बनाने के लिए पूरे मनोयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम सब भारी बहुमत के साथ पुनः भाजपा की सरकार बनाएंगे।आगामी लोकसभा चुनाव सन्निकट है तथा एक श्रेष्ठ राष्ट्र बनाने के लिए पूरे मनोयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम सब भारी बहुमत के साथ पुनः भाजपा की सरकार बनाएंगे। सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के रूप में हमने प्रभु श्रीराम का भव्य और दिव्य मंदिर बनाकर ये संदेश दिया है कि भारतीय संकृति के क्षेत्र में हमने अपनी वैभवशाली परंपरा को पुनः स्थापित करने का कार्य किया है।वहीं सभी का धन्यवाद करते हुए जिला अध्यक्ष निर्भय पांडे ने कहा कि हमारा संगठन कार्यकर्ता, कार्यालय, कार्यक्रम और कोष, इन चार मूल मंत्र को लेकर चलता है। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि हम सभी को सभी लोगों से संपर्क और संवाद स्थापित करना है और हर वोट को भाजपा के पक्ष में करना है। अभी केंद्र सरकार का जो अंतरिम बजट पेश किया गया है, उसमे गरीब किसान युवा और महिला इन चारों को ध्यान में रखकर बजट पेश किया गया है। बिना जाति और धर्म देखे हमने 3 करोड़ लोगों को आवास देने का प्रावधान बजट में किया है। संचालन महामंत्री राजू यादव ने किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष निर्भय पांडे बाल संरक्षक आयोग अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा पूर्व विधायक कारिंदा सिंह सत्यपाल सिंह देवेश पाठक कोसी चेयरमैन अध्यक्ष धर्मेंद्र अग्रवाल डीपी गोयल जिला मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी विजय शर्मा पार्षद श्याम शर्मा अजय परखम आदि मौजूद थे