
भाजपा हिन्दू-मुस्लिम, मन्दिर-मस्जिद के नाम पर देश को बांटने का काम कर रही: रमेश
मथुरा।मथुरा वृन्दावन महानगर इकाई द्वारा सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर जन-पंचायत का आयोजन आज तेरहवें दिन मेवाती मौहल्ला डीग पर स्पोर्टविंग महानगर के अध्यक्ष नजर कुरैशी के नेतृत्व में मथुरा महानगर अध्यक्ष रितु गोयल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।पीडीए जन पंचायत में क्षेत्रीय लोगों को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष रितु गोयल, महासचिव अभिषेक यादव एड.,विधानसभा अध्यक्ष डा. राजेन्द्र प्रसाद लोधी, महानगर उपाध्यक्ष संज्जन क्रांति, हाजी फारूख, भगवती चतुर्वेदी, महिला सभा की अध्यक्ष शबनम कुरेशी, प्रहलाद यादव, संजय यादव आदि ने संयुक्त रूप से कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार में आते ही सामाजिक न्याय के साथ साथ जाति जनगणना कराकर सभी को बराबरी की हिस्सेदारी देने का काम करेगी। साथ ही पूर्व चेयरमैन डा. वकील कुरैशी, पिछड़ा वर्ग के महानगर अध्यक्ष रमेश सैनी ने संयुक्त रूप सेकहा कि भाजपा हिन्दू मुस्लिम, मन्दिर मस्जिद के नाम पर देश को बांटने का काम कर देश के करोड़ों लोगों की जनस्याओं व उनके हक और अधिकारों के साथ खिलवाड़ कर रही है।संचालन मथुरा वृन्दावन विधानसभा प्रभारी देवकीनंदन कश्यप ने किया। इस मौके पर मोहम्मद आसिफ प्रीति, शब्बीर कुरैशी, मनोज फौजी, निक्की सद्दाव, अनिल सिंधी, सोहिल रियान, नेत्रपाल सिंह, निक्की, राहुल, आदि उपस्थित रहे।