
कमिश्नर ने किया ठा. श्रीबांकेबिहारी मंदिर और आसपास के क्षेत्रों का दौरा
हरियाली तीज और जन्माष्टमी की प्रशासनिक तैयारियां, परखीं दर्शनार्थियों की रुट व्यवस्थाएं
वृन्दावन । मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी और एसएसपी के साथ सोमवार को बांकेबिहारी मंदिर और आसपास के क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान हरियाली तीज और जन्माष्टमी पर भीड़ नियंत्रण की व्यवस्थाओं को बारीकी से परखा जिससे सुरक्षा और दर्शनाथियों को सुलभ दर्शन का रुटमैप तैयार किया जा सके।
विगत वर्ष जन्माष्टमी पर हुए हादसे में दो लोगों की मौत होने के बाद बांकेबिहारी मंदिर में बड़े पर्वो पर भीड़ को नियंत्रित करना मंदिर प्रबंधन और जिला प्रपासन के लिए लगातार चुनौतीपूर्ण कार्य रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन इस बार कोई कोताही बरतने के मूड में नहीं है। आगामी हरियाली तीज और जन्माष्टमी पर्व पर होने वाली भीड़ को नियंत्रित कर श्रद्धालुओं को किस तरह सुरक्षित और सुलभ दर्शन सुनिष्चित कराए जा सके। इसे लेकर सोमवार को मण्डलायुक्त ऋतु माहेष्वरी, जिलाधिकारी पुलकित खरे और एसएसपी शैलेष पाण्डे ने बांकेबिहारी मंदिर का दौरा किया। मंदिर प्रांगण के साथ ही मंदिर के बाहरी क्षेत्रों, गलियों और बाजारों का बारीकी से निरीक्षण किया। जिससे भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सटीक योजना पर कार्य किया जा सके। वहीं मंदिर के कंट्रोल रुम, आगमन तथा निकास मार्ग, ट्रैफिक आलाधिकारियों ने प्रत्येक स्पॉट पर जाकर आदान-प्रदान किया। इस दौरान नगर क्रांतिषेखर सिंह, एमवीडीए उपाध्यक्ष नागेन्द्र डायवर्जन और बेरीकेडिंग आदि बिंदुओं पर चर्चा कर सुझावों और योजनाओं का आयुक्त अनुनय झा, अपर नगर आयुक्त प्रताप भी मौजूद रहे।