
घरो से चोरी करने वाला शातिर माल सहित गिरफ्तार
मथुरा । हाईवे पुलिस ने दो दिन पूर्व चंदनवन कालौनी में एक घर से चोरी करने वाला एक शातिर चोर को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है।प्रभारी निरीक्षक उमेश चंद त्रिपाठी ने बताया कि 18 नबंवर को चंदनवन कालौनी में एक घर से चोरी करने वाला शातिर चोर अनिकेत कुमार पुत्र सतीश कुमार निवासी ग्राम बिर्जापुर थाना हाईवे को चैंकिग के दौरान मुखबिर की सूचना पर भरतपुर पुल के नीचे आगरा रेलवे लाइन से गिरफ्तार किया गया है।इसके कब्जे चोरी के माल में 1 मंगल सूत्र, 2 जोड़ी बिछिया, 1 बच्चे का सोने का ओम, 1 चांदी की हाय, एक मोबाइल फोन, 4 घडी, 1 सेल्फी स्टिक, 1 स्पीकर, 1 हेयर ड्रायर, 01 थम्ब स्कैनर, 2 ईयर फोन, 4 चार्जिंग केबल, 1 ब्लूटूथ डिवाइस, 1000 रुपये बरामद किये है। ये
शातिर चोर एक शातिर किस्म का अपराधी है। जिसके ऊपर चोरी कई मुकदमें दर्ज हैं। बन्द घरों में घुसकर सोने चांदी के जेवर, घरेलू सामान आदि चोरी कर लेता है।