राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा खोले जा रहे सहायता केंद्र का हुआ शुभारंभ

 

 

 

अत्यंत कष्टकारी संकट से गुजर रहा है हमारा राष्ट : गोविंद

 

मथुरा। जन जन की सेवा में हमेशा सदैव अग्रणीय रहने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कोरोना के रोगियों और उनके परिजनों की सामान्य असुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक कोविड हॉस्पिटल पर अपना सहायता केंद्र खोला है।

जिला अस्पताल वाले सहायता केंद्र का शुभारंभ करते हुए विभाग प्रचारक गोविंद ने कहा कि राष्ट्र इस समय अत्यंत कष्टकारी संकट से गुजर रहा है हम सभी देशवासियों को मिल जुलकर एक दूसरे की मदद करनी होगी तब ही इस संकट से जल्द जल्द निकला जा सकता है ऐसे में आरएसएस के स्वयंसेवक जहां जैसी भी जरूरत होगी उपस्थित मिलेंगे।

सर्व सहायता केंद्र प्रमुख घनश्याम लोधी ने सहायता केंद्र पर उपलब्ध व्यवस्थाओ के बारे में बताया की यहां रोगियों एवं उनके परिजनों के लिए शीतल जल, भोजन, सैनिटाइजर, घर छोड़ने लाने की सुविधा, कहीं से कोई सामान लाना हो तो वाहन व्यवस्था उपलब्ध रहती है। इसके अलावा कोविड मरीजों के लिए दवा सामान्य पैरासिटामोल, जिंक, लिमसी आदि सामान्य दवाइयों की भी व्यवस्था है। जिला अस्पताल के अलावा आर के मिशन सौ शैय्या वृन्दावन नयति, स्वर्ण जयंती रिफाइनरी के एम मेडिकल व के डी मेडिकल पर भी सहायता केंद्र बनाए गए हैं।

ऐसे ही दूसरी तरफ ऑक्सीजन की मांग की पूर्ति कर रहे संघ के विभाग कार्यालय पर भरे सिलिंडरों ले जाने वालों की संख्या भी बढ़ गयी है और स्वयंसेवकों ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये हैं, जिन पर आप कभी भी सिलिंडरों की उपलब्धता पूछ सकते हैं और होने पर भरवा भी सकते हैं।

हेल्पलाइन नम्बर हैं

राहुल 8171984641,

हरेंद्र 7078134881,

अनन्त 7409971825,

श्रीराम 8477832112

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]