गृहे गृहे संस्कृतम् अभियान का शुभारंभ

 

मथुरा।संस्कृत भारती ब्रजप्रांत मथुरा महानगर द्वारा संस्कृत भाषा को घर घर में पहुंचाने और सरल संस्कृत भाषा में संभाषण का अभ्यास कराने के उद्देश्य से गृहे गृहे संस्कृतम् अभियान का शुभारंभ श्री गोपाल वैष्णव पीठ गोपाल मंदिर में श्री गोपाल पीठाधीश्वर आचार्य डा. पुरुषोत्तम लाल महाराज के सानिध्य में किया गया।

 

इस अवसर पर संस्कृत भारती ब्रजप्रांत संगठन मंत्री नरेन्द्र भागीरथी, न्यास सचिव गंगाधर अरोड़ा, महानगर अध्यक्ष आचार्य ब्रजेन्द्र नागर, कार्यालय प्रमुख हरस्वरुप यादव, प्रचार प्रमुख पूर्व पार्षद रामदास चतुर्वेदी शास्त्री विस्तारक देवव्रत तोमर द्वारा संस्कृत भारती की अखिल भारतीय पत्रिका संभाषण सन्देशः आचार्य पुरूषोत्तम महाराज को भेंट की गई।गंगाधर अरोड़ा ने संभाषण सन्देशः पत्रिका को परिवार के लिए उपयोगी बताते हुए कहा परिवारों में बढ़ते हुए पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव से बचाने के लिए और अपनी भारतीय संस्कृति, सभ्यता व परम्पराओं को सुरक्षित रखने के लिए युवाओं में संस्कृत भाषा के प्रति जागरूकता आवश्यक है।

 

धर्मग्रंथों के प्रति रुचि जागृत करने के उद्देश्य से संस्कृत भारती ब्रजप्रांत द्वारा गृहे गृहे संस्कृतम् अभियान चलाया जा रहा है।

श्री गोपाल पीठाधीश्वर आचार्य डा. पुरुषोत्तम लाल महाराज ने संस्कृत भारती ब्रजप्रांत मथुरा महानगर द्वारा चलाए जा रहे अभियान को बहुत ही सराहनीय कार्य बताया।

इस अवसर पर संस्कृत भारती ब्रजप्रांत मथुरा महानगर अध्यक्ष आचार्य ब्रजेन्द्र नागर ने कहा कि संस्कृत भारती द्वारा परिवारों में संस्कृत भाषा के प्रति आकर्षण पैदा करने और हमारे प्राचीन

कार्यक्रम का संचालन रामदास चतुर्वेदी पूर्व पार्षद ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]