
पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बलिदान दिवस पर जिलाधिकारी महापौर ने किया तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का प्रारंभ
मथुरा।पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में कस्बा फरह स्थित नगला चंद्रभान में जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने मुख्य वीसी अतिथि के रूप में प्रतिभाग करते हुए महापौर विनोद कुमार अग्रवाल के साथ तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया शुभारंभ। शुक्रवार को तीन दिवसीय खेलकूद का आयोजन में कस्बा फरह के नगला चंद्रभान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के बलिदान दिवस के अवसर पर स्कूली छात्रा छात्राओ ने शारीरिक विकास के लिए खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। जिलाधिकारी ने बताया कि ग्रामीण अंचल में जिस तरीका से यहां बच्चों का विकास हो रहा है वह सराहनीय कार्य है और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के बलिदान दिवस के उपलक्ष में इस तरह के कार्यक्रम आयोजकों द्वारा किए जा रहे हैं वह भी सराहनीय है। जिलाधिकारी ने कहा कि खेलों के प्रोत्साहन हेतु केंद्रीय एवं प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है। खेलों से बच्चों का स्वास्थ्य रहता है दुरुस्त।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत की। पहले दिन बच्चों के विकास के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। साथी ही बताया कि 11 फरवरी को पंडित दीनदयाल का बलिदान दिवस मनाया जाएगा। उससे पहले कई विभिन्न कार्यक्रम नगला चंद्रभान में आयोजित किए जाएंगे और बच्चों को प्रेरणा के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर प्रकाश डाल कर जानकारी दी जाएगी।