प्लाट को लेकर दो पक्षों में हुआ पथराव,आधा दर्जन घायल

 

मथुरा।कस्बा राया के मोहल्ला सुल्तान गंज में प्लाट के रुपयों को लेकर दो पक्षो में विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट के बाद दोनो तरफ से जमकर पथराव होने लगा। जिसमे दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए । झगड़े की सूचना पर पहुची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर मामला शांत कराया। विवाद में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। वही झगड़ा करने के आरोप में आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार राहुल पुत्र अकील निवासी मोहल्ला व्यापारी थाना राया ने मल्ला पुत्र बाबू निवासी मोहल्ला व्यापारी को एक सप्ताह पूर्व प्लाट दिलाया था। जिसकी रजिस्ट्री कराने में कुछ रुपए कम पड़ने पर रजिस्ट्री नही

 

हो पायी थी। अकील द्वारा मल्ला से रजिस्ट्री कराने को कहा जिस पर मल्ला ने अकील से प्लाट लेने के लिए मना करने पर अपने रूपए मांगे, जिस पर दोनों पक्षों में हाथापाई हो गयी मामला बढ़ता देख दोनों तरफसे ईंट पत्थर फ्क्किने लगे। पथराव को देख लोगो मे भगदड़ मच गयी। पथराव होते देख लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान मोहल्ले में खड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।झगड़े की सूचना पर कस्वा प्रभारी मनोज कुमार मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए। और हल्का बल प्रयोग कर मामले को शांत कराया। घटना में दोनों पक्षो के

आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि एक ही समुदाय के दो पक्षों में प्लाट को लेकर विवाद हुआ था। दोनो पक्षों से 5 लोगों को हिरासत में ले लिया गया। उपद्रव करने वालों को किसी भी सूरत बख्शा नहीं जायेगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]