
विजय संकल्प सभा में योगी ने विरोधियों को लिया आड़े हाथ
बृजवासी चाहेंगे तो काशी की तरह बनेगा बांके बिहारी धाम:योगी
मथुरा । उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए माहौल बनाने के लिए आलाकमान ने कमर कस ली है। इसको लेकर सत्ताधारी भाजपा सहित अन्य पार्टियां अपने-अपने महापौर और पालिका व पंचायत अध्यक्ष के प्रत्याशियों तो जिताने के प्रयास में जुटी हैं। इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ मथुरा में जनसभा संबोधित करने पहुंचे हैं।
सीएम ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि इससे पहले की सरकारों में अराजकतापूर्ण व्यवस्थाएं थी। भ्रष्टाचारयुक्त व्यवस्ताएं थीं। उनकी सफाई करने में कुछ समय तो लगता ही लगता है। उसी की सफाई के लिए सबसे उपयुक्त प्रत्याशी विनोद को आपके बीच आपकी सेवा के लिए उतारा है। वाराणसी में काशी धाम बना। आप सहमत हो तो यहां बांके बिहारी धाम बने। 2017 में मथुरा-वृंदावन नगर निगम बनाया। ब्रज तीर्थ विकास परिषद बनाया। प्रधानमंत्री ने 9 वर्ष के अंदर जो बदलाव करके दिखाया, अब वैश्विक मंच पर भारत को देखते हैं। सूडान का उदाहरण देते हुए कहा कि पीएम ने ऑपरेशन कावेरी चलाया। लोगों को सुरक्षित अपने घरों तक पहुंचा दिया।
कहा कि आज से पहले मथुरा-वृंदावन में क्या होता था, लोग परेशान रहते थे। आज हमारे पास यहां के विकास के लिए कार्ययोजना है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कार्ययोजना बन चुकी हैं। सासंद हेमा मालिनी की देखरेख में बहुत जल्द उसे धरातल पर उतारा जाएगा। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार को हर भारतीय की चिंता है। आज भारत कई देशों का सहयोग कर रहा है।
सीएम ने कहा-काशी, अयोध्या, केदारनाथ और महाकाल में निर्माण कार्य चल रहा है। टूरिज्म बढ़ रहा है। फायदा लोगों को ही हो रहा है। लॉ एंड ऑर्डर पर उन्होंने कहा-2017 के पहले मथुरा में जवाहर बाग की घटना घटी थी, व्यापक खून-खराबा हुआ था, अराजकता का अड्डा था, आज जवाहर बाग में बेहतरीन गार्डन का निर्माण हुआ। ये है परिवर्तन।
2017 के पहले कोसीकलां में दंगा होता था। आज दुनिया की सबसे बड़ी मैनुफैक्चरिंग पेप्सिको का प्लांट कोसीकलां में लग चुका है। जो वृन्दावन, मथुरा और गोकुल, दूध की नदियों के लिए विख्यात था, वहां मांस और मदिरा बिकती थी। हमने बैन किया। यहां की पवित्रता के साथ खिलवाड़ करने की छूट किसी को नहीं देंगे।
मुख्यमंत्री की मौजूदगी में जनसभा में विपक्ष के कई बड़े नेता मुख्यमंत्री की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए। रालोद के पं योगेश द्विवेदी, विपिन सिंह, जगदीश नौहवार, बसपा से गिर्राज प्रसाद शर्मा, एसके शर्मा, सपा के सेनापति कुंतल, सत्येंद्र सिंह, अन्य दलों से देवेंद्र सिंह, आदित्य प्रताप सिंह आदि अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थमा । ये सभी लोग अब भाजपा में शामिल हो गए हैं।
हेमामालिनी ने बोलते हुए कहा कि देश व प्रदेश के विकास के लिए यह निकाय चुनाव बहुत अहम रखता है। इसलिए आप सभी लोग भाजपा से महापौर प्रत्याशी विनोद अग्रवाल सहित सभी पार्षद प्रत्याशियों को जिताने में मदद करें। कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश के विकास के लिए बहुत ही बेहतर काम कर रहें हैं। हम सबका सौभाग्य है कि इतने कर्मठ मुख्यमंत्री हमें मिले हैं।
मंच पर मथुरा के प्रभारी मंत्री संदीप सिंह, कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, सांसद हेमा मालिनी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री दुर्विजय सिंह शाक्य, जिले के विधायक गण राजेश चौधरी ठाकुर मेध श्याम सिंह पूरन प्रकाश ठाकुर ओमप्रकाश सिंह पूर्व राज्य मंत्री रविकांत गर्ग डा देवेंद्र शर्मा महापौर प्रत्याशी विनोद अग्रवाल, श्याम अहेरिया, डॉ मुकेश आर्यबंधु, अनिल चौधरी, मधु शर्मा, विनोद चौधरी, गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी, डॉ डीपी गोयल, चेतन स्वरुप पाराशर, मुकेश खंडेलवाल, राजू यादव, राजवीर सिंह, सुनील चतुर्वेदी, चंद्रपाल कुंतल, चिंताहरण चतुर्वेदी, प्रमोद बंसल, कुंजबिहारी चतुर्वेदी, श्याम सिंघल, सुरभि अग्रवाल, यज्ञदत्त कौशिक, दीपांकर भाटिया, लोकेश तायल,विजय शर्मा श्याम शर्मा आदि के अलावा भाजपा के सभी प्रत्याशी मौजूद रहे। संचालन महानगर महामंत्री प्रदीप गोस्वामीआदि उपस्थित थे ।