
भाजपाइयों ने दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती की पूर्व संध्या पर उनको किया नमन
मथुरा। कृष्णानगर मण्डल के आजमपुर सैक्टर में एकात्म मानववाद के प्रणेता पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्णानगर मण्डल अध्यक्ष अनीश वर्मा ने की ।कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री धर्मेश तिवारी ने किया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम महानगर महामंत्री श्री राजू यादव जी द्वारा पण्डित जी के चित्रपट पर माल्यार्पण कर किया गया।
महानगर महामंत्री राजू यादव जी ने दीनदयाल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अंत्योदय के बारे में कार्यकर्ताओं को समझाया ।
इसके पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा के सामने क्रमशः पुष्पार्चन किया । इस अवसर पर मण्डल मंत्री अंकुर गुर्जर,वार्ड 40 अध्यक्ष नन्दन लाल शर्मा, सैक्टर संयोजक विनोद पांडेय,आई.टी.संयोजक अमित कुमार,बूथ अध्यक्ष क्रमशः चन्द्रकांत पांडेय,रोहित रावल,अतुल गुर्जर,विकास सोनी,सोनू निगम,विष्णु पांडेय,विनीता सोनी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।