
अगरयाला में लक्ष्मीनारायण चौधरी ने किया एक करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण-शिलान्यास
चौमुहां। विकास खंड के गांव अगरयाला में कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण एवं उनके प्रतिनिधि नरदेव चौधरी ने करीब एक करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इस दौरान पंचायत भवन, आर. आर. सी. सेंटर के अलावा अमृत सरोवर एवं गांव अगरयाला में खाद, बीज केंद्र का संचालन फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने कहा कि छाता क्षेत्र में विकास की कोई कमी रहने नहीं दी जाएगी। गांवों का विकास शहरी क्षेत्रों की तरह होगा। सरकार प्रत्येक गांव के लिए पक्की सड़क बनवाएं जाने के लिए प्रयासरत है। 568 करोड़ से बनकर तैयार होने वाली बंद पड़ी छाता शुगर मिल का ट्रायल आगामी वर्ष 2024 में होगा । मंत्री ने गांव अगरयाला में खराब पड़े पानी की टँकी के सभी बोर को तत्काल सही कराने का भरोसा ग्रामीणों को दिलाया। साथ ही गांव के मैन रास्ते की इंटरलॉकिंग सड़क एवं शेरगढ़ अगरयाला मार्क के लिंक रोड को जल्द ही बनवाएं जाने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया। पंचायत सचिव चौधरी ब्रजमोहन सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत अगरयाला में कैबिनेट मंत्री ने अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया है। प्रधान इस अवसर पर प्रधान पं. ओमप्रकाश शर्मा, मोहित प्रधान, रूपचंद प्रधान, सुरेश खान प्रधान, प्रधान प्रतिनिधि ठा. ओमप्रकाश सिंह, नरेंद्र सिंह, प्रेमचंद, प्रेमपाल, कैलाश डीलर, अजय डीलर, विक्रम लंकावासी डीलर, रिंकू डीलर आदि लोग उपस्थित रहें।