
टोना-टोटका का बदला लेने को चचेरे भाई ने की थी मासूम की हत्या
मथुरा । चार दिन पूर्व छाता के गांव अलवाई के बाहर ऊसर के जंगल में मिले मासूम की हत्या कर फेंके गए शव की घटना का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया है। मासूम की हत्या किसी और ने नहीं चचेरे भाई ने हीं की थी। पुलिस ने हत्या आरोपी बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया की 11 फरवरी को सांय छाता के ग्राम अलवाई के बाहर ऊषर के जंगल में 7 वर्षीय त्रिलोकचन्द पुत्र रामेश्वर का शव पड़ा मिला था। पुलिस टीम ने मृतक के निकट परिजनो से पूछताछ में जानकारी मिली की
घटना के दिन सुबह 8 बजे के बाद मृतक त्रिलोकचन्द को किसी ने नही देखा और दोपहर के बाद उसकी तलाश के दौरान जंगलो में उसके चचेरे भाई की निशादेही पर ही मृत अवस्था में पाया गया था। चचेरे भाई से पूछताछ के दौरान बार-बार बयान बदलने पर पुलिस को शक हुआ तो कड़ाई से पूछताछ में उसने अपना जन्म कबूल कर लिया। आरोपी चचेरी भाई ने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व उसके भाई की मृत्यु उसके चाचा रामेश्वर व चाची द्वारा टोना टोटका कराये जाने के कारण हुई थी। जिसका बदला लेने के लिये उसने मौका पाकर अपने छोटे चचेरे भाई त्रिलोकचन्द को बहाने से अपनी साइकिल पर जंगल में ले जाकर नाक मुंह और गला दबाकर मार दिया और शव को वही पतेल में छिपाकर चला आया। पुलिस ने हत्या आरोपी चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है।