उतर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा मथुरा में किया सम्मेलन

 

 

नवीन कार्यकारिणी का हुआ शपथ ग्रहण समारोह

 

मथुरा।श्री कृष्ण की पावन धरा पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा एक सम्मान समारोह कार्यक्रम मथुरा के किशोरी रमण इंटर कॉलेज प्रांगण में आयोजित किया जिसमे प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों ने पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाने का कार्य किया। आज के कार्यक्रम में मथुरा जनपद के आस पास के तमाम शिक्षक उपस्थित रहे, आजके कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा माध्यमिक शिक्षक संघ का ध्वज फहरा कर कार्यकर्म का शुभारंभ किया, दीप प्रज्ज्वलित कर शिक्षा की देवी मां सरस्वती का पूजन कर दीप प्रज्ज्वलित करते हुए मां सरस्वती जी की स्तुति की। कार्यकर्म का शुभारंभ करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों का मंच परिचय कराते हुए पटका पहनाकर स्मृति चिन्ह स्वरूप बांके बिहारी जी की तस्वीर प्रदान की। कार्यकर्म के मध्य छात्राओ द्वारा श्री कृष्ण राधा संग होली महोत्सव की छवि प्रस्तुत की। जनपद के सेवा निवृत शिक्षको सहित माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले किए गए संघर्ष में जेल जाने वाले शिक्षकों का सम्मान किया गया। मंच पर उपस्थित वक्ताओं द्वारा शिक्षकों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की शिक्षकों के प्रति जो नीति लागू कर रखी है उसका वर्णन करते हुए जमकर हमला बोला। सभी शिक्षकों द्वारा एक सुर में पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। मंच से उत्तर प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार का जो शिक्षको के प्रति रवैया अपना रखा है उसमे सुधार लाए।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व शिक्षक विधायक जे के जैन ने कि मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी सुरेश कुमार त्रिपाठी रहें, विशिष्ट अतिथि वनारस के पूर्व एमएलसी प्रमोद मिश्रा, महामंत्री नरेन्द्र वर्मा , इंद्रासन सिंघ , कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा , आगरा अलीगढ मण्डल के मंडलीय अध्यक्ष, मंत्री, सभी जनपदों के जिलाध्यक्ष जिलामंत्री, सम्मिलित थे सभी का विभिन्न जनपदीय पदाधिकारियों ने सम्मान किया, प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश त्रिपाठी जी ने नवीन कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण करवाई, सबसे ख़ास बात ये और रही कि चंदेल गुट के मण्डलीय मंत्री राजेश सिंह, ने शर्मा गुट की सदस्य्ता ग्रहण की उनका स्वागत हुआ, कार्यक्रम में उपस्थित विनोद कुमार उपाध्याय, मुरलीधर शर्मा डा भगत सिंह, संजय पचौरी मनवीर सिंह, अनिल छोकर, अनिता आचार्य, नीतू पाठक प्रमिला सिंह, कल्पना, नीति देशराज सिंह, राकेश माहेश्वरी,, आनंद शर्मा सुरेशचंद, तोमर, डा गिर्राज सिंह, चंद्रभान अरविन्द शर्मा यादव, डा संध्या अग्रवाल ब्राभूषण, चौहाँन,, प्रियंका, उमेश सारस्वत साजिद, राजेंद्र आदि

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]