
मुन्ना मलिक बने लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष
मथुरा । समाजवादी पार्टी ने 2022 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए अपने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करना प्रारंभ कर दिया है, विधानसभा चुनावों में नौजवानों की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए नौजवानों की भागीदारी को सुनिश्चित करते हुए युवा प्रकोष्ठों के अध्यक्षों की नियुक्ति करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी की अनुमति से एंव प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल जी की संस्तुति से लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामकरन निर्मल ने जनपद मथुरा से पार्टी के आंदोलन में कई बार जेल जा चुके जानेमाने युवा चेहरे के रूप में वार्ड 28 सुखदेव नगर निवासी मुन्ना मलिक को तीसरी बार मथुरा समाजवादी लोहिया वाहिनी का महानगर अध्यक्ष मनोनीत किया है । मुन्ना मलिक ने प्रदेश कार्यालय जाकर लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामकरन निर्मल और युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी से अपना मनोनयन पत्र प्राप्त किया और कहा कि पार्टी ने उन्हें जो दायित्व सौंपा है वह उस पर खरा उतरेंगे और युवाओं की समस्या का समाधान कराकर पार्टी से जोड़ने का कार्य करेंगे। साथ रहे समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव पवन चौधरी आदि उपस्थित रहे ।