
गरीबों की जमीनो पर भूमाफिया अवैध कब्जे कर रहे हैं:सुरज सिंह
मथुरा।बहुजन समाज पार्टी जनपद मथुरा के (84) मथुरा वृंदावन विधानसभा क्षेत्र सैक्टर न.(42) नवादा में सैक्टर स्तरीय कैडर कैंप आयोजित किया गया। केडर कैंप के मुख्य अतिथि मुख्य आगरा मण्डल प्रभारी सूरज सिंह ने बताया आज देश और प्रदेश के हर जिले में गरीबों की जमीनो पर भूमाफिया अवैध कब्जे कर रहे हैं गरीबों के साथ जुल्म और ज्यादती ज्यादा हो रही है बहन जी की सरकार में जो गरीब भूमिहीन लोग थे तब बहन जी ने उन लोगों को एक-एक एकड़ के पट्टे आवंटित किए गए जो की खेती करके अपने परिवार का पालन पोषण कर सके जिन लोगों के पास घर नहीं था उन लोगों को काशीराम शहरी आवास योजना के तहत दो कमरे का बेघर को घर देकर के गरीबों के सपनों को साकार किया और बहन जी की सरकार में या तो गुंडे माफिया उत्तर प्रदेश छोड़कर चले जाते थे या जेल की सलांखो के पीछे हुआ करते थे बहुजन समाज पार्टी सर्व समाज के गरीब मजदूर और बेसहाराओ की लड़ाई लड़ती चली आई है और दिन रात एक करके आज भी लड़ रही है ईवीएम के विरोध में बहुजन समाज पार्टी कोर्ट भी गई और चुनाव आयोग को भी ईवीएम को हटाकर वैलिड पेपर से चुनाव कराने की बात रखी ईवीएम को हटाना है वैलिड पेपर से चुनाव करना है पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष डा. जसराम सिंह जिला प्रभारी हेमेंद्र कुमार जिलाध्यक्ष गोवर्धन सिंह पूर्व विधायक प्रत्याशी प्रेमचंद कर्दम जिला महासचिव ओमप्रकाश बघेल जिला कोषाध्यक्ष डॉ गुल मोहम्मद साहब जिला कार्यकारिणी सदस्य योगेंद्र सिंह बामसेफ संयोजक उमेश रावत पूर्व जिला उपाध्यक्ष ठाकुर रामेश्वर सिंह पूर्व वरिष्ठ बसपा नेता कालीचरन सुमन पूर्व सचिव जितेंद्र कर्दम पूर्व सचिव महाराज सिंह विधानसभा प्रभारी डॉ. अमर सिंह विधानसभा प्रभारी दिनेश चंद्र विनय सागर सेक्टर अध्यक्ष आशीष निमेष सेक्टर महासचिव चंद्र प्रकाश सविता डॉक्टर शेखर मानसिंह वासुदेव भगत सतीश धर्मराज राहुल आदि पदधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।