
राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने पहुंचे भाजपाई
र
कोसीकलां।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन की दो दिवसीय बैठक शनिवार को राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आरंभ हुई। जिसमे नगर सहित जनपद से दर्जनों भाजपाइयों ने शिरकत की।भाजपा जिलाध्यक्ष निर्भय पांडे एवं पालिका अध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री ने भाजपा के कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में 370 सीट जीतने के लिए जी-जान से जुट जाने और इस लक्ष्य को हासिल कर पार्टी के विचारक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने को कहा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, 7 दशक के भारतीय जनसंघ और भाजपा के इतिहास में हमने हर कालखंड को देखा है। उन्होंने आपातकाल का जिक्र किया। चुनाव में हारने और जीतने की प्रक्रिया हम सभी को बहुत खुशी है कि पिछला दशक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उपलब्धियों से भरा हुआ है। जो संकल्प मोदी जी ने लिए, वो पूरा करने का काम भी देखी लेकिन प्रधानमंत्री जी ने किया। दलितों को सम्मान मिला, महिलाओं का सशक्तिकरण हुआ, किसानों को मुख्य धारा में शामिल हुआ।शोषित वंचितों में विश्वास पैदा हुआ है। कार्यक्रम में जनपद से मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण, गोवर्धन विधायक मेघश्याम सिंह, बलदेव विधायक पूरन प्रकाश सहित दर्जनों उपस्थित रहे।