भानु सप्तमी पर सोने से बने सूर्य वाहन पर विराजमान हुए भगवान रंगनाथ

 

 

वृंदावन । भानु सप्तमी के अवसर पर दक्षिण भारतीय शैली के रंगनाथ मंदिर में उत्सव मनाया गया। यहां भगवान रंगनाथ को सोने से बने सूर्य वाहन में विराजमान कर भ्रमण कराया गया। इस दौरान भक्तों ने जगह जगह पर सवारी की आरती उतारी। इसके बाद भगवान गोदा रंगमन्नार को सूर्य वाहन पर विराजमान किया गया। यहां सबसे पहले पूजा की गई। इसके बाद सवारी निकाली गई। निज मंदिर से शुरू हुई भगवान की सवारी पुष्करिणी द्वार से होते हुए मंदिर की परिक्रमा में पहुंची। चांदी की पालकी पर सूर्य वाहन में विराजमान भगवान की

अद्भुत क्षवि देख भक्त आनंद में सराबोर हो गए भक्तों ने जगह जगह सवारी की आरती की और भगवान को प्रसाद अर्पित किया। भानु सप्तमी के अवसर पर निकाली गई सवारी भ्रमण करते हुए वापस निज मंदिर पहुंची। जहां भगवान को 7

घोड़ों से बने सूर्य वाहन से उतार कर गर्भ गृह में विराजमान किया गया। इस दौरान वेदपाठी विप्र भगवान की सस्वर स्तुति कर रहे थे। कहा जाता है भानु सप्तमी के दिन भगवान सूर्य की उपासना करने से मनोकामना पूरी होती है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]