स्कूल में मनाया गणेश चतुर्थी उत्सव

 

मथुरा | गणेश चतुर्थी के मौके पर मंगलबार कच्ची सड़क स्थित हालन गंज श्याम पब्लिक स्कूल में में गणेश चतुर्थी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। छोटे छोटे बच्चे रंग बिरंगी वेशभूषा में नजर आए। कुछ बच्चे महाराष्ट्र की वेशभूषा में स्कूल में आए। स्कूल के प्रबंधक गोपाल शर्मा मुख्य अध्यापिका भारती सक्सेना एवं सभी अध्यापिकाओं ने गणेश जी की पूजा की तथा गणपति बप्पा मोरया के जयकार लगाए। बच्चों को प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिता में बच्चों की दक्षता को परखा गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने संकटों एवम् मुश्‍किलों को हरने वाले, बच्चों के प्यारे दोस्त गणेश को याद किया । बच्‍चों ने दिखाया हुनर वक्‍ताओं ने कहा कि गणेश जी की आराधना करने से बुद्धि, समृृद्धि एवम् असीम आनन्द की प्राप्ति होती है। विद्यार्थियों को भगवान गणेश के बारे में जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को बताया गया कि संसार में प्रथम पूजा किस देवता की हो इसके लिये श्री गणेश एवं उनके भाई कार्तिकेय में देवताओं द्वारा विश्‍व-दौड़ जीतने की प्रतियोगिता रखी गयी। कार्यक्रम में रिंकू अंजली चित्रांशी प्राची हनी सलोनी, वृद्धि के भक्ति-संगीत ने कार्यक्रम को गणपतिमय कर दिया। अन्त में संस्था की प्रधानाचार्या रेखा सक्सेना ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। आयोजित कार्यक्रम में प्रबंधक गोपाल शर्मा श्याम शर्मा प्रधानाचार्य रेखा सक्सेना गार्गी वंदना नीलू तबस्सुम आदि मौजूद थे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]