चौबिया पाड़े की संकीर्ण गलियों में 30 वर्ष बाद हो रहा सतत विकास : गोपेश्वरनाथ

 

मथुरा । भारतीय जनता पार्टी द्वारा शासित नगर निगम मथुरा वृंदावन में मेयर विनोद अग्रवाल के नेतृत्व में रविवार को महानगर के चौबिया पाडा क्षेत्र के वार्ड 64 व 61 में 60 लाख रु की लागत से सड़क नाली निर्माण के कार्य व 30 लाख रुपये के पानी व्यवस्था के प्रस्तावों को स्वीकृति उपरांत लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। इसमे वार्ड 64 नगला पाइसा में 7 लाख व गजा पाइसा में 6 लाख व गली दुर्गा चंद में 13 लाख की सड़कें पास हुई है व वार्ड 61 में छोंका पाड़े में 7 लाख व कुचा सुनारान में 6 लाख की सड़क व नाली बनी है तथा कुत्ता पाइसा व कोरिया गली में 7 लाख व गली पीरपंच पर 9.5 लाख व कोयला गली में 8.5 लाख की सड़क नाली तथा नक्कारची टीला धोबी बस्ती में 2 लाख से सार्वजनिक शौचालय के कार्य स्वीकृत हुए है इसके अलावा नीम गलीएनगला पाइसा चोबच्चा व हाथी गली में 30 लाख की लागत से पम्प रिबोर के कार्य स्वीकृत हुए है। मेयर विनोद अग्रवाल हिंदूवादी नेता गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी की अध्यक्षता में चौबिया पाडा में आयोजित लोकार्पण शिलान्यास कार्यक्रम में सभी कार्य जनता को समर्पित किये गये।इस अवसर पर महापौर विनोद अग्रवाल ने कहा कि मोदी जी व योगी जी के नेतृत्व में ब्रज के समग्र विकास की श्रंखला में पौराणिक शहर की छोटी छोटी गलियों को भी स्वच्छ व विकसित करने का कार्य हो रहा है इसीलिए चौबिया पाडा की सड़कों व नालियों को बनवाकर स्वछता के साथ साथ मकान फ्टने की समस्या को भी रोकने का प्रयास है ये विकास आगे चलकर 100 एम एल डी गंगाजल मिलने पर घर घर जल देने व घर घर कूड़ा कलेक्शन के साथ स्वच्छ मथुरा श्रेष्ठ मथुरा के सपने के साथ साकार होंगे। इस

 

अवसर पर हिंदूवादी नेता गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने कहा है कि 30 वर्ष बाद एक साथ दोनो क्षेत्रों में जनता ने भाजपा को आशीर्वाद देकर कार्य करने का मौका दिया है जिसके फलस्वरूप हर गली हर मोहल्ले तक सड़क पानी व स्वच्छता पहुँचे इसके लिये सतत कार्य हो रहा है ये एक धार्मिक क्षेत्र है यहां लाखो लोग आते है इस दृष्टि से भी भविष्य में यहां विशेष विकास कार्यो की यह श्रंखला चलती रहेगी।

कार्यक्रम में पार्षद बालकृष्ण चतुवेदी पार्षद रचना रामकिशन पाठक भाजपा नेता चिंताहरण चतुर्वेदी पूर्व पार्षद रामदास चतुर्वेद पूर्व सभासद बालकृष्ण पाठक कतिव बैजनाथ चतुर्वेदी गोवर्धन पंडा मदनमोहन पल्लन धीरज धारी चतुर्वेदी दयानाथ चतुर्वेदी नवनीत लाल गोपाला नेता अशोक गुप्ता नितिन चतुर्वेदी मृदुल चतुर्वेदी सुरेंद्र चतुर्वेदी मयंक पाठक राजू काका अनिल चतुर्वेदी दिनेश चतुर्वेदी दिन्नी कुलदीप चतुर्वेदी अभिषेक ग्वाला सागर महेशा कृष्णा लक्ष्मण छाया रावत आरती चतुर्वेदी साधना चतुर्वेदी ठाकुर जी चतुर्वेदी अनिल अग्रवाल राजू लाइट वाले पालु हीरे मुरली पवन चतुर्वेदी आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे। धन्यवाद व्यक्त दोनो पार्षद गण रचना रामकिशन पाठक व बालकृष्ण चतुर्वेदी ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]