पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन भी रही जाम की स्थिति

 

 

मथुरा । उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा आरक्षी के पदों के लिए आयोजित दो दिवसीय लिखित परीक्षा रविवार को जिले में कड़ी निगरानी के बीच शाति पूर्ण संपन्न हुई। हालाकि कल की भांति शहरी क्षेत्रों में अभ्यर्थियों के आवागमन के कारण जाम की स्थिति बनी रही।सुरक्षा एजेंसी ने नकल मपियों के अरमानों पर पानी फेर दिया। रविवार सुबह सेशाम तक यूपी एसटीएफ ने जनपद के परीक्षा केन्द्रो पर अपनी पैनी नजर रखी। शासन द्वारा जनपद के हर परीक्षा केन्द्र की जानकारी ली गयी डीएम शैलेंद्र सिंह और एसएसपी शैलेश पांडेय द्वारा अलग अलग सेंटरों का निरीक्षण किया गया। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा शनिवार को भी शांति पूर्ण तरीके से आयोजित हुई। दो दिवसीय भर्ती परीक्षा में जनपद के हजारों परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया।जनपद में 37 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 7 बजे से ही परीक्षार्थियों भीड़ जुटने लगी थी। आवेदकों के साथ उनके परिजनों की भीड़ भी केंदों पर जुटी रही।। सघन चेकिंग के बाद आवेदकों को केंद्रों पर प्रवेश दिया गया। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हो गई। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोत्रति बोर्ड के निर्देश पर परीक्षा केंद्रों की निगरानी से लेकर प्रश्नपत्र पहुंचने और परीक्षा के बाद आंसर शीट सुरक्षित पहुंचने को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गये थे। सोशल मीडिया से लेकर सॉल्वर गैंग और पेपर लोक करने वाले गैंग पर एसटीएफ नाक में नकेल डाल रखी थी। सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक, क्षेत्राधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहकर क्षेत्र में पड़ने वाले परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमण शील रहकर हर गतिविधि पर नजर बनाये हुये थे। सभी परीक्षा केंद्रों के अंदर सीसीटीवी लगाए गए हैं और वहां पर एक सीसीटीवी कंट्रोल भी बनाया गया है। इससे परीक्षा कक्ष में होने वाली एक-एक गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी। हर परीक्षा केंद्र के सीसीटीवी को जिला स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम से जुड़े हुआ था। लखनऊ मुख्यालय के कंट्रोल रूम से जिले के कंट्रोल रूम जुड़ा हुआ था। शासन से भी जनपद की परीक्षा को देखा जा रहा था। परीक्षा केंद्र के अंदर जाने से पहले अभ्यर्थी की आंखों के रेटिना से उसके पोटो का मिलान और बायोमेट्रिक भी मिलान के साथ परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया।भर्ती परीक्षा में सेंधमारी रोकने के लिए पहली बार एक नई व्यवस्था की गई थी। इस बार सभी परीक्षा केंद्रों पर छोटे-छोटे जैमर भी लगाए गए थे, ताकि जैमर के चलते कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस वहां पर काम न कर सके। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उ.प्र. पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को सकुशल संम्पन कराए जाने के लिए परीक्षा केन्द्र डीएवी इंटर कॉलेज और जवाहर विधालय इंटर कालेज का निरीक्षण किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]