पेपर लीक होने को लेकर डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन

 

 

मथुरा।उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा मथुरा में शांतिपूर्ण संपन्न हुई। दो दिन तक चार पालियों में हुई परीक्षा के बाद सोमवार को कुछ अभ्यर्थी डीएम ऑफिस पहुंचे और पेपर लीक होने की बात कहते हुए पुनः परीक्षा कराने की मांग की। इसके संबंध में अभ्यर्थियों ने डीएम ऑफिस पर

अभ्यर्थियों की मांग है कि 17 और 18 फरवरी को हुई परीक्षा की दूसरी शिफ्ट के पेपर लीक हुए थे जो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। उन्होंने कहा कि वह पिछले कई वर्षों से तैयारी कर रहे हैं

ज्ञापन देने आए अभ्यर्थियों ने मांग की कि अधिकारी इस मामले को सरकार के संज्ञान में लाकर इस परीक्षा की रद्द कराकर पुनः परीक्षा कराएं। ज्ञापन देने से पहले किया पैदल मार्च । वहीं एसडीएम नीलम श्रीवास्तव ने बताया कि पेपर लीक होने जैसी कोई सूचना नहीं मिली थी फिर भी इन लोगों द्वारा दिए गए ज्ञापन को शासन को भेज दिया जायेगा। वहीं उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा पूरे प्रदेश के साथ साथ मथुरा में भी दो दिन आयोजित की गई थी। शनिवार और रविवार को दिन चार पालियों में हुई परीक्षा में करीब 68 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस दौरान पूरी परीक्षा पर उत्तर प्रदेश पुलिस के अलावा एसटीएफकी भी नजर रही थी। मथुरा में दो दिन की परीक्षा में 3 फर्जी अभ्यर्थियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]