आयकर कार्यालय में हुआ आउटरीच कार्यक्रम

 

 

मथुरा । आयकर दाताओं को जागरूक करने के लिए आयकर कार्यालय परिसर में आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें कर दाताओं को विभिन्न जानकारी उपलब्ध कराने के साथ ही आयकर विवरणी भरने से सम्बन्धित समस्याओं पर भी चर्चा की गई।

प्रधान आयकर आयुक्त-प्रथम, आगरा एस नैय्यर अली नजमी एवं संयुक्त आयकर आयुक्त, रेन्ज- 1(1), आगरा हर्ष सिद्धार्थ गौतम के निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम में आयकर अधिकारी प्रकाश चन्द्रा ने बताया कि करदाता समय पर चालू वित्तीय वर्ष की अग्रिम कर की किश्त समय से अवश्य जमा करा दें, जिससे व्याज व जुर्माने से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि इस

 

वर्ष आयकर संग्रहण को बढ़ाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। करदाताओं को इस बात के लिये भी आगाह किया गया कि जिन करदाताओं ने ईमानदारी से अपने

 

एडवांस टैक्स को समय से जमा नहीं किया है उनके मामलों में विभाग कड़े कदम भी उठा सकता है। कार्यक्रम के माध्यम से करदाताओं द्वारा अग्रिम कर के भुगतान को लेकर मिलने वाले लाभ की जानकारी भी दी गयी। करदाताओं को आयकर विवरणी भरने से सम्बन्धित आ रही समस्याओं पर भी बात की गयी।

बैठक में आयकर निरीक्षक महेश कुमार मीना, आयकर निरीक्षक मनोज कुमार, कार्यालय अधीक्षक रामेश्वर, कर सहायक बन्टी, किशोर अग्रवाल एवं सीए अश्वनी खण्डेलवाल, सीए संजय अग्रवाल, सीए सिद्धार्थ भार्गव, अधिवक्ता अरविन्द अग्रवाल, प्रभात भार्गव, सौरभ अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, मुकेश वर्मा, पुनीत बंसल आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]