
मथुरा से लो.स चुनाव लड़ेगी हेमामालिनी
मथुरा।लोकसभा क्षेत्र मथुरा से चुनाव लड़ने के लिए हेमा मालिनी को एक बार फिर से टिकट मिला है। यानि तीसरी बार चुनाव में हेमा मालिनी किस्मत आजमाएंगी। इसकी जानकारी पर पार्टीजनों में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी है। शनिवार को पार्टी नेतृत्व की ओर से की गई प्रेसवार्ता में भाजपा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट के नामों की घोषणा की गई तो उसमे हेमा मालिनी का भी नाम था। उनको टिकट मिलने पर महापौर विनोद अग्रवाल, राज्यसभा सांसद तेजवीर सिंह, जिला अध्यक्ष निर्भय पांडे महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी, जिपं अध्यक्ष किशन सिंह चौधरी, महामंत्री राजू यादव प्रदीप गोस्वामी, श्याम चतुर्वेदी, विजय शर्मा, श्याम शर्मा, मदन मोहन श्रीवास्तव, जनार्दन शर्मा,राजेश सिंह पिंटू, हेमंत अग्रवाल, आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।