
श्रीजी बाबा आश्रम में लगाया गया वैक्सीनेशन कैंप
मथुरा।श्रीमदभागवत कथा आयोजन समिति व ब्रज विकास दल के सयुक्त तत्वावधान में भूतेश्वर क्षेत्र स्थित श्रीजीबाबा आश्रम पर वेक्सीनेशन कैम्प लगाया गया। जिसमें 18 वर्ष से व 45 वर्ष की उम्र के व्यक्तियों को कोवेक्सीन की द्वितीय व कोविशील्ड की प्रथम व द्वितीय डोज लगायी गयी। वेक्सीनेशन के लिए सुबह से ही लोगों की कतार लगी रही। बड़ी संख्या में लोगों ने इसका लाभ लिया। कैंप में 307 लोगों को लगाई गई वैक्सीन । कैम्प का शुभारंभ संत राजा बाबा, महंत राधाकान्त गोस्वामी समिति संस्थापक पंडित अमित भारद्वाज संयोजकद्वय पं. शशांक पाठक, पं. श्रीकांत भंडारी ने राम दरबार की छवि का पूजन , माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया । व्यवस्था में आशीष शर्मा, दिलीप शर्मा, रामगोपाल शर्मा, रामू गुर्जर, पुष्पेंद्र सिंह , माधवअग्रवाल, संदीप सिंह का आदि रहे।