यमुना प्रदूषण दूर कराने में हेमामलिनी के असहयोग से खफा ब्रजवासी भेज रहे है मोदी को दस हजार पत्र

 

मथुरा। यमुनाजल शुद्धिकरण संघर्ष समिति मथुरा द्वारा विगत तीन सप्ताह से लगातार यमुना जल अविरल निर्मल के लिए आंदोलन का क्रम जारी है। पं. यज्ञदत्त शास्त्री ने बताया कि समिति के द्वारा प्रथम चरण में केवल मथुरा जनपद की जनता से व्यतिगत पत्र भरवाकर प्रधानमंत्री को भेजे जा रहे हैं जिसके अंतर्गत लगभग दो हजार तीन सौ पत्र प्रधानमंत्री मुख्य कार्यालय दिल्ली भेजे जा चुके हैं। प्रथम चरण में करीब दस हजार पत्र भेजने का लक्ष्य है जो कि इस महीने में पूरा कर लिया जाएगा।और सामाजिक संगठन के लोगों का भी समर्थन प्राप्त हो रहा है जिसके अंतर्गत गोपाल वैष्णवपीठाधीश्वर पुरूषोत्तमलाल महाराज एवम पद्मश्री संत रमेश बाबा ने भी इस मुहिम को अपना समर्थन दिया इसके पश्चात यह मुहिम अनवरत जारी रहेगी। इसमें लोग स्वेच्छा अलग-अलग धार्मिक संगठन से सहयोग प्रदान कर रहे हैं।द्वितीय चरण में करीब दस हजार पत्र भेजने का है जो अगले माह में पूर्ण कर लिया जाएगा। वर्तमान सांसद द्वारा पिछले दस वर्ष में यमुनाजल के लिए कई वादे किए गए लेकिन कोई भी काम धरातल पर नहीं हुआ है। इस वजह से भी व्रजवासी वर्तमान सांसद से नाराज हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]