
मथुरा-वृंदावन में तम्बाकू विक्रेताओं के खिलाफ चलेगा अभियान, बिना लाईसेंस वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही
मथुरा। नगर निगम मथुरा-वृन्दावन कार्यालय परिसर में गुरूवार को तम्बाकू लाइसेंस के सम्बन्ध में आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने की।इस अवसर पर नगर आयुक्त ने सफाई एवं खाद्य निरीक्षकों के द्वारा तम्बाकू लाइसेंसों को लेकर की गयी कार्यवाही की समीक्षा की। जिसमें अधिकारियों ने नगर निगम मथुरा-वृन्दावन सीमान्तर्गत केवल 106 तम्बाकू विक्रेताओं के लाईसेन्स निर्गत किये जाने की जानकारी नगर आयुक्त को दी। जिस पर श्री चौधरी के द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए समस्त अधिकारी – कर्मचारियों को कडे निर्देश दिये गये कि आगामी 15 दिवस के अंदर अभियान चलाते हुये नगर निगम क्षेत्रांतर्गत अधिक से अधिक तंबाकू विक्रेताओं के
लाइसेंस बनाए जाए। कार्यशाला में अपर नगर आयुक्त, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, जोनल सैनेटरी आफिसर, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, समस्त सफाई एवं खाद्य निरीक्षक व स्वास्थ्य विभाग के समस्त कर्माचारी उपस्थित रहें।