
लाखों की धोखाधड़ी के मामले में फंसे पूर्व कांग्रेस विधायक
मथुरा । गोवर्धन रोड़ के चर्चित प्रताप बाग के एग्रीमेंट को लेकर साढ़े 37 लाख रुपए हड़पने का मामला कांग्रेस विधानमंडल दल के पूर्व नेता प्रदीप माथुर के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर शहर कोतवाली में दर्ज हुआ है।
सिटी मॉल सेंटर के मालिक प्रशान्त अग्रवाल से वर्ष 2021 में प्रताप बाग की मालकिन रानी से अपने संबंधों का हवाला देते हुए पूर्व विधायक ने इस जमीन के एग्रीमेंट के लिए 87 लाख 50 हजार रुपये ले लिए जिसकी रसीद भी उन्होंने अपने हस्ताक्षर से पीड़ित को दी। इसके बाद प्रशान्त अग्रवाल अपने धन की वापसी अथवा एग्रीमेंट को लेकर विधायक के चक्कर काटता रहा। काफी मुश्किल से माथुर ने पीड़ित को 50 लाख रुपए तो वापस कर दिए, लेकिन शेष रकम को देने में टालमटोल करता रहा। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट से न्याय की गुहार लगानी पड़ी।
इस मामले में विद्वान न्यायाधीश ने प्राथमिकी दर्ज कर 14 नवम्बर तक इस मामले में कोतवाली पुलिस से जांच आख्या तलब की है। पीड़ित का कहना है कि इस दौरान उनकी मुलाकात शंकरलाल अग्रवाल से हुई, जिन्होंने बताया कि रानी बाग के नाम पर माथुर ने पूर्व में भी कई लोगों के साथ इस तरह की धोखाधड़ी की है। लेकिन पार्टी के प्रभाव के चलते कोई खुलकर सामने नहीं आ पाया है।