
रमणरेती आश्रम में होली 14 को
मथुरा।महावन रमणरेती
आश्रम में होली महोत्सव का शुभारंभ सोमवार को श्री कार्ष्णि जयंती के 93वें वार्षिकोत्सव के साथ किया जायेगा। 14 मार्च को संत रंग, गुलाल, एवं फूलों श्रृद्धालुओं के साथ होली खेलेंगे जिसकी आश्रम में तैयारियां शुरू की जा रही हैं।रमणरेती आश्रम के व्यवस्थापक कार्णि हरदेवानंद महाराज ने बताया रमणरेती आश्रम में पूरे भारतवर्ष के महामंडलेश्वर साधु संत भगवान रमणबिहारी के साथ फूलों से गुलाल एवं टेसू के फूलों द्वारा बनाए गए रंगों से सराबोर हो कर होली खेलेंगे। फूलों की होली के लिए इंदौर मध्यप्रदेश की मंडी से गुलाब, गेंदा, कमल, डेजी, चंपा, चमेली, लिली, डाहलिया, हिबिस्कुस, सूरजमुखी, मैगनोलिया, बहुलिया, कचनार, कनेर, गुलमोहर, आदि प्रकार के 11 कुंतल फूल मंगाए जायेंगे। टेसू के फूलों का रंग जयपुर से लाया जाता है जो 11 हजार लीटर पानी में घोलकर पिचकारियों से श्रृद्धालु पर बोछार की जायेगी। श्रृद्धालु एक रंग की पुआर के लिए लालायित रहते हैं। होली पांडाल में पीठाधीश्वर काष्र्णि गुरुशरणानंद महाराज ठाकुर रमणबिहारी के स्वरुपों की पूजा अर्चना कर फूलों से गुलाल से होली खेलते हैं।