
लायंस क्लब ने लगाया रक्तदान शिविर
मथुराला। लायंसक्लब द्वारा मुकुंद विहार मसानी चौराहे पर जिला अस्पताल के सहयोग से एक रक्तदान शिविर लगाया गया । जिसमें क्लब के सदस्य व अन्य शहर वासियों ने रक्तदान किया। अध्यक्ष कपिल अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान शिविर में 32 यूनिट रक्त डोनेट किया गया । कार्यक्रम संयोजक आशीष गर्ग और वरुण अग्रवाल ने बताया कि शहर की ब्लड बैंको में रक्त की काफी कमी है जिसकी वजह से जरूरत मंदो को समय से रक्त नही मिल पाने की वजह से काफी समस्याओ का सामना करना पड़ता है । सचिव सचिन अग्रवाल ने कहा कि शहर में किसी को भी रक्त की कमी होने पर लायंस क्लब उनकी हर संभव कोशिश करेगा । कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने शहर वासियों से अपील की कि सभी लोग समय समय पर रक्तदान करते रहे इससे बड़ा कोई दान नही होता । समय समय रक्त दान करके हम रक्त की कमी की वजह से जाने वाली जानो को बचा सकते है । शिविर में मयूर अग्रवाल, नितिन चौधरी, अंकुर अग्रवाल, उज्ज्वल बंसल, विनीत अग्रवाल, राहुल बंसल, दिलीप अग्रवाल, मोहित चौधरी, वरुण अग्रवाल, देवांशु अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अमित मित्तल SNJT, नीरज अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, अमर गोयल, सचिन अग्रवाल, दीपक अग्रवाल ने रक्तदान करके विशेष सहयोग किया ।