भाजपा सदर_मंडल_कार्यसमिति_बैठक हुई संपन्न

मथुरा। भारतीय जनता पार्टी सदर मंडल महानगर मथुरा की कार्यसमिति की बैठक गुलाबचंद जूनियर हाई स्कूल जमुना बाग रोड भाजपा कार्यालय का आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विष्णु कुमार सैनी एवं संचालन मंडल महामंत्री गोविंद अग्रवाल ने किया

जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में मथुरा महानगर के महापौर श्री मुकेश आर्यबन्धु  और भाजपा मथुरा महानगर के महामंत्री श्री राजू यादव जी एवं भाजपा मथुरा महानगर के उपाध्यक्ष श्री हेमंत अग्रवाल जी ने कार्यशाला में उपस्थित सभी कार्यकर्ता बंधुओं को संबोधित किया ।

महानगर महामंत्री श्री राजू यादव जी ने अपने उद्बोधन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार के बूथ स्तर पर होने वाले आगामी कार्यक्रमो की विस्तृत जानकारी दी और साथ ही साथ उन्होंने कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को भाजपा के कार्य करने के तौर तरीकों के बारे में भी जानकारी दी ।

मथुरा महानगर के महापौर श्री मुकेश आर्यबन्धु जी ने कार्यकर्ताओं के उत्साहवर्धन करते हुए भाजपा सरकार द्वारा लागू की गई अपनी योजनाओं के बारे में बताया तथा अपने वक्तव्य में कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता देवतुल्य कार्यकर्ता है हमे प्रत्येक बूथ पर जाकर वहां की समस्याओं के बारे में जानकारी लें और उसके निस्तारण का प्रयास करें हम प्रत्येक व्यक्ति के साथ हैं ।

साथ ही साथ बैठक में दूसरे मुख्य वक्ता सदर मंडल प्रभारी एवं महानगर उपाध्यक्ष एवं पार्षद श्री हेमंत अग्रवाल जी ने भाजपा की रीति नीतियों को अवगत कराया और कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से महानगर उपाध्यक्ष श्री सुरेंद्र प्रधान जी, अंशुल यादव जी, चंद्र प्रकाश पराशर (चंदा मामा) सदर मंडल महामंत्री गुलाब सैनी जी, उपाध्यक्ष ब्रजेश भारद्वाज जी, मीडिया प्रभारी तपेश भारद्वाज, उपाध्यक्ष माधव उपमन्यु, मंडल मंत्री नरेंद्र अग्रवाल जी, उपाध्यक्ष गिरीश यादव, प्रेम सैनी, विनोद सैनी, तीर्थराज वर्मा, किशोरी यादव, आकाश सैनी, त्रिलोकी अग्रवाल, करन सिंह, भरत, सत्यवीर सिंह सविता, आशीष सैनी, विष्णु सैनी, सतीश सैनी, मनीष अग्रवाल, अंकित सैनी, रवि सैनी, मनीष वार्ष्णेय, शशांक कोठीवाल, राम उपाध्याय, शिवम सक्सेना, पूनम परमार, महादेवी राघव, देवीसिंह सैनी, पप्पू टेलर, दिनेश पराशर, आकाश अग्रवाल, सेक्टर प्रभारी, वार्ड अध्यक्ष, सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी, बूथ अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]