
राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस में
मथुरा।सरस्वती वंदना एवं लक्ष्य गीत के साथ शिविर शुरू किया गया । आज मतदान के ऊपर बच्चों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करते हुए मतदान का महत्व बताया। मतदान एवं स्वच्छता के ऊपर एक जन जागरूकता रैली सुभाष इंटर कॉलेज से विश्राम
घाट तक निकाली गई स्वयंसेवकों ने गगनभेदी नारों से मतदान एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। आज स्वयंसेवकों ने यमुना के विभिन्न घाटों जैसे स्वामी घाट ,बंगाली घाट ,विश्राम घाट आदि की पूरी तत्परता से सफाई की। इसके पश्चात सभी स्वयंसेवकों को यमुना नदी में नौका विहार कराया गया राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अशोक कुमार कौशिक, डॉ नवीन अग्रवाल ने संचालन किया। इस कार्यक्रम में स्वयंसेवक मेघा दुबे, आरजू तोमर, शैलेश दिक्षित, बंटी , कुमकुम चौहान ,नूपुर तोमर, मुस्कान पाल, – नंदनी कुमारी शर्मा ,तान्या शर्मा ,पुष्पेंद्र कुमार, शिवम शर्मा, अंजलि, प्रिया , दीपक कुमार, आकांक्षा गोयल, पुष्पेंद्र ,आशु, यादराम,- बंटी, नंदिनी शर्मा ,सोनिया ठाकुर ,आकाश गोला, अमित. आदि ने कमान संभाली।