
राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत निकाली गई प्रभात फेरी
मथुरा।राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस में
सरस्वती वंदना एवं लक्ष्य गीत के साथ शिविर प्रारंभ करते हुए स्वयंसेवको ने सड़क सुरक्षा को अपना लक्ष्य बनाया और उन्होंने एक प्रभात फेरी सुभाष इंटर कॉलेज से कृष्णापुरी आर्य समाज, होली गेट होते हुए गगन भेदी नारों के साथ निकाली और आर्य समाज के तिराहे पर सड़क सुरक्षा के ऊपर बहुत ही बेहतरीन तरीके से एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जिसने मथुरा वासियों का मन मोह लिया। आज के अतिथि प्रोफेसर डॉ राजेश अग्रवाल, डॉ राजेश सारस्वत, डॉ अजय कुमार उपाध्याय, डॉ रामदत्त मिश्रा रहे। इन्होंने सड़क सुरक्षा, मतदाता जागरूकता, अनुशासन ,नशा मुक्ति एवं जीवन जीने की कला पर प्रकाश डाला। इसके बाद स्वयंसेवकों को बैंकों के डिजिटलाइजेशन के बारे में भी बारीकियां बताई गई जिसके अतिथि श्री टी.सी.चावला एलडीएम केनरा बैंक, श्री मनोज कुमार शर्मा डी डी एम जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड, श्री अमित चतुर्वेदी वरिष्ठ सलाहकार एफएलसी केनरा बैंक मथुरा रहे इन्होंने बच्चों से प्रश्न उत्तर करके सभी स्वयंसेवको को समझाया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ नवीन अग्रवाल द्वारा किया गया । धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ अशोक कुमार कौशिक द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में स्वयंसेवक मेघा दुबे, आरजू तोमर, शैलेश दिक्षित, बंटी , कुमकुम ,भावना आकांक्षा गोयल देवा ,नूपुर तोमर, मुस्कान पाल, – यादराम,- बंटी, नंदिनी शर्मा ,सोनिया ठाकुर ,आकाश गोला, अमित. आदि ने कमान संभाली।