केएमयू के परिसर में खुली एक्सिस बैंक की नई शाखा

 

 

केएमयू के वाइस चांसलर ने फीता काटकर किया उद्घाटन

 

मथुरा।केएम विश्वविद्यालय के परिसर में एक्सिस बैंक की नई शाखा का शुभारंभ हो चुका है जिसका उद्घाटन विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डा.डीडी गुप्ता ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित करके किया। उनके साथ इस दौरान विवि के रजिस्ट्रार पूरन सिंह, एकाउंटेंट हैड नागपाल सहित बैंक मैनेजर नवीन शर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम के चीफगेस्ट जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष सौंख योगेश लंबरदार रहे। बैंक के क्लस्टर हेड अरूण कुमार सिंह ने सभी आंगुतकां का बुग्गे देकर स्वागत किया।

जिला पंचायत अध्यक्ष एवं केएमयू के कुलाधिपति किशन चौधरी ने कहा कि आम आदमी के जीवन स्तर को और ऊंचा उठाने में बैंकों का बड़ा योगदान है। विभिन्न प्रकार के लोन प्राप्त कर लोग अपने कारोबार को बढ़ावा दे सकते हैं। इस क्षेत्र में काफी समय से बैंक शाखा न होने पर ग्रामीणों को शहर की ओर दौड़ना पड़ता था। क्लस्टर हेड अरूण कुमार सिंह, बैंक प्रबंधक नवीन शर्मा ने बताया कि इस शाखा में लोगों को बेहतर बैंकिंग सुविधाएं मिलेंगी। उपभोक्ता यहां बचत और चालू खाते के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के ऋण, नगद जमा मशीन, लॉकर आदि बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। इस मौके पर एक्सिस बैंक मथुरा ब्रांच के स्टाफ सहित रश्मि शर्मा, उमेश, लोकपाल आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]