
8 साल की बच्ची हुई लापता, पुलिस ने रात भर ढूंढा, सुबह मिली
मथुरा टाउनशिप निवासी काशीराम कॉलोनी सुलेमान
की 8 साल की पोती साबिया अचानक दिन में घर से लापता हो गई जानकारी होने पर परिजनों ने उसकी तलाश आस पड़ोस में की लेकिन उसका कहीं भी पता नही चला जिससे परिजन घबरा गए और इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने आनन-फानन में तलाश शुरू की गायब साबिया दादी और चाचा भाई बहनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था बच्ची के गायब होने का पुलिस ने रात में ही मुकदमा दर्ज कर पूरे क्षेत्र में और आसपास के गांव में तलाश की पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयास आखिरकार सफल रहा पुलिस को सूचना मिली थी कि बच्ची नगला मेढ़की गांव में है तब वाह पुलिस पहुंची किसी ने बताया कि यह लड़की गीता नामक लेडीस को यह लड़की खेत के पास रोती हुई मिली थी जिसके बाद इस लड़की को गीता नामक महिला अपने घर ले गई ।