
कैबिनेट मंत्री ने तीन सड़कों का किया शिलान्यास
मथुरा।गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने शुक्रवार को तीन सड़कों का नारियल फोड़कर विधिवत शिलान्यास किया। तीनों सड़क बनने के बाद ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ राहगीरों का आवागम सुगम हो जाएगा। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने कहा कि पहले चरण में छाता विधानसभा क्षेत्र में अकबरपुर-शेरगढ़ मार्ग पर नौगांव तक सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। इस मार्ग की दूरी 8.500 किलोमीटर है। राहगीरों की परेशानी को देखते हुए सड़क 40 फिट चौड़ाई की बनेगी। दूसरी सड़क नौगांव से बिलोड़ा तक बनाई जाएगी। इसके साथ ही आज छाता से शेरगढ़ जाने वाले मार्ग की सड़क का शिलान्यास उनके द्वारा किया गया है। तीनों सड़के जल्द बनकर तैयार होगी। सभी सड़के पांच साल की गारंटी वाली होंगी कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार गांव, गरीब और किसानों के हितों को ध्यान में रखकर वगैर किसी भेदभाव के विकास करा रही है। बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है, तो वही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व
ब्लॉक प्रमुख पातीराम सिसौदिया एवं अकबरपुर प्रधान निहाल सिंह ने लक्ष्मीनारायण चौधरी एवं उनके प्रतिनिधि नरदेव चौधरी का फूलमाल एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। वही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंत्री को राम मंदिर की तस्वीर भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर समाजसेवी बिहारी लाल उर्फ पूरन सिसौदिया, चौधरी राजवीर सिंह, प्रधान प्रतिनिधि भरत सिसौदिया, बजरंग दल कार्यकर्ता विष्णु हिंदुस्तानी, जितेंद्र गुप्ता, पूर्व प्रधान राजपाल सिंह, सचिव चौधरी ब्रजमोहन सिंह, आदि उपस्थित रहे।