उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी सदस्यता जोड़ो अभियान मथुरा से शुभारंभ

 

 

 

मथुरा।( प्रवीण मिश्रा) आम आदमी पार्टी मथुरा का सदस्यता शुभारंभ सम्मेलन आकाश गार्डन में रवि प्रकाश भारद्वाज की अध्यक्षता में संपन्न हुआ सम्मेलन में जिले भर से आए पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए मथुरा के लिए दिए गए सवा लाख सदस्यों के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश भारद्वाज ने कहा कि मथुरा में जो लक्ष्य दिया गया है वह लोगों की उपस्थिति और उत्साह को देखते हुए बहुत कम है।

मथुरा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बेहद क्षमता बान है अब से पूर्व भी जब 2013 में मथुरा के अंदर पेड़ सदस्यता प्रारंभ की गई थी उस वक्त भी मथुरा की टीम ने बहुत ही अच्छी संख्या में सदस्य बनाए थे। इस बार सदस्य बनाने के लिए जिले भर में बहुत ही अच्छा माहौल हैऔर सदस्यता निःशुल्क है। सदस्यता अभियान 8 जुलाई से 8 अगस्त तक चलेगा तथा वातावरण निर्माण करने के लिए विधानसभाओं में भी सदस्यता सम्मेलन किए जाएंगे।

अरविंद केजरीवाल जी के काम ,आम आदमी पार्टी के नीति और सिद्धांत दोनों को जनता अच्छी तरह से पसंद कर रही है ।इस सदस्यता अभियान के माध्यम से सभी कार्यकर्ता दिल्ली मॉडल को घर-घर तक पहुंचाएं जिसमें दिल्ली के अंदर 200 यूनिट बिजली माफ 400 यूनिट्स आफ सभी को सरकारी स्कूलों में मुफ्त शानदार शिक्षा और सभी बीमारों को बड़ी से बड़ी बीमारियों का मुफ्त इलाज मिलता है

इसी के साथ साथ दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा के लिए बसों में मार्शल साथ चलते हैं ।तथा गलियों में सीसी कैमरे लगे हुए हैं दिल्ली के अंदर महिलाओं से सरकारी बस में कोई किराया नहीं लिया जाता है। दिल्ली में वृद्धों दिव्यांगों तथा विधवाओं को ढाई हजार रुपये पेंशन मिलती है इसके अलावा सैकड़ों योजनाओं का लाभ दिल्ली की जनता को घर पर उपलब्ध कराया जाता है जिलाध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि यह सदस्यता लक्ष्य ही हमारा 2022 के चुनाव की तैयारी है। आज 8 जुलाई से 8 अगस्त तक चलने वाला यह अभियान उत्तर प्रदेश के अंदर राजनीतति के बदलाव को तय करेगा। उत्तर प्रदेश की जनता आज महंगाई बेरोजगारी बढ़ते हुए अपराध मंहगी शिक्षा महंगे इलाज एवं जंगलराज से जूझ रही है इसी को समाप्त करने के लिए आम आदमी पार्टी दृढ़ संकल्पित है।

सम्मेलन में सुरेश कुमार सैनी महा सचिव, वी एस ठकुरेला उपाध्यक्ष,जुवेर खान प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ विंग ,अनन्त कौशिक,अवधेश उपाध्याय सचिव ,भूरा सिंह अध्यक्ष छाता ,हरीश कुमार उपाध्याय,नीरज शर्मा ,महेश खन्डेलवाल कमेटी ,केशव गौतम अध्यक्ष यूथ विंग,निर्मल शर्मा अध्यक्ष महिला विंग,सी वाई ऐस ऐस जिला अध्यक्ष अवधेश सोलंकी,दीपक शर्मा सोशल मीडिया राज कुमार सैनी ने विचार व्यक्त किये।

सम्मेलन में चंद्रशेखर गौड ,कलश शर्मा ,आदेश शर्मा,राजन पाण्डेय,अजय शर्मा , रामप्रकाश तेवतिया, बलबीर सिह ,उम्मेद सिंह भगवान दास , मोहन सिंह बघेल ,आचार्य राम दीक्षित, दीवान सिंह ,शीलू सिंह ,संतोष गुर्जर, सरवन सिंह कुशवाहा ,अरविंद सिंह रावत, किशन सिंह ,तेजराम, शक्ति ,गिरधर ,गुमान, बबलू सैनी ,राहुल ,भंवर सिंह,देव चौधरी आदि उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]