
शातिर वाहन चोर को पुलिस ने मुठभेड में मारी गोली
मथुरा । कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में 35 हजार के ईनामी अन्तर्राजीय शातिर बदमाश को मालगोदाम रोड़ पर मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया है।
एसएसपी शैलेश पांड़े ने बताया कि कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर माल गोदाम रोड़ से अन्तर्राजीय शातिर लुटेरा जाहुल मेव पुत्र जसमाइल उर्फ जसल्ला उर्फ जसभाव उर्फइस्माइल निवासी वैराकी बास थाना सीकरी जिला डींग राजस्थान को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया है। शातिर के कब्जे से चोरी की एक मोटर साईकिल, एक तमंचा और कारतूस बरामद किये है। घायल बदमाश को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बदमाश ने पूछताछ में बताया कि उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा राज्यों में अपने अन्य कई राज्यों में चल रहे है दर्जनों से अधिक मुकद्मे साथियों के साथ जाकर घरों के बाहर खड़े ट्रैक्टरों व अन्य वाहनों को चोरी करके ले जाकर सुरक्षित स्थान पर ट्रैक्टर व अन्य वाहनों को खड़ा कर देता है तथा भोले भाले किसानों को इंजन नम्बर तथा चेसिस नम्बर बदलकर बाहर राज्यों में बेच देता है तथा किसानों को ट्रैक्टर के ऑरीजनल रजिस्ट्रेशन देने का आश्वासन देकर कुछ पैसे उधार कर देता है। कुछ समय बीतने के बाद भोले-भाले किसान उधार पैसा न देना पड़े इसलिये ऑरिजनल रजिस्ट्रेशन मांगना छोड़ देता है। इस पर जनपद पुलिस ने 25 हजार और आगरा पुलिस ने 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित कर रखा था। इसके अलावा बदमाश के विरुद्ध अलग-अलग राज्यों के विभिन्न थानों पर लूट, चोरी आदि के 14 मुकदमे पंजीकृत हैं।